धमतरी। नगरीय निकाय चुनाव के लिए मतदान को कुछ दिन ही बचे हैं. लेकिन इस बीच सोशल मीडिया पर एक पत्र जमकर वायरल हो रहा है. जिसमें लिखा है- “पत्र वाहक को पाँच पेटी गोवा देने का कष्ट करें”. इस पत्र में सुमित नाम के प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का सील लगा हुआ है. साथ ही इसमें एक मोबाइल नंबर 9424213858 दर्ज है. इस वायरल पत्र ने सियासी गलियारों में हड़कंप मचा दिया है. सभी जानने चाहते हैं कि यह पत्र वायलर कहाँ से हुआ है ? हालांकि यह पत्र धमतरी और उसमें कुरुद में खूब वायलर हो रहा है. इस पत्र को लेकर अब विपक्ष की ओर कुरूद विधायक अजय चंद्राकर ने सरकार पर कई आरोप लगा दिए हैं.

अजय चंद्राकर ने कहा कि कुरुद के शराब दुकानों में यह पर्ची चल रही है. चंद्राकर ने इसे ट्वीट करते हुए लिखा है कि –

“पूरे प्रदेश में यही आलम चल रहा है.. यह पर्ची धमतरी क्षेत्र में चल रही है। मैं जानना चाहता हूँ कि शराब बंदी वाली सरकार क्या शराब पर्ची पर चुनाव जीतने की कोशिश कर रही है”

वहीं उन्होंने lalluram.com  बातचीत में कहा कि पूरे प्रदेश में कांग्रेस ने जो व्यवस्था लागू की. निष्पक्ष चुनाव असंभव है. सरकार असहाय है. शराब के आधार पर चुनाव जीतने का सपना देख रही. निर्वाचन आयोग को उच्च स्तरीय जाँच करनी चाहिए. पार्टी की ओर से शिकायत की जाएगी.