रायपुर। राजधानी रायपुर से 70 किलोमीटर दूर बेमेतरा जिला में रविवार को विधायकों के लिए आयोजित चुनावी कार्यक्रम मंत्री दयालदास समर्थकों के हंगामे का भेट चढ़ गया. कार्यक्रम में मंत्री समर्थकों ने जमकर हंगामा किया और हंगामा देखकर मंत्री जी खिलखिलाकर हंसते रहे. यही नहीं इसके बाद मंत्री दयालदास बघेल आयोजकों को खूब डांटने लगे और उन्हें माफी मांगने के लिए जोर देने लगे. मंत्री का ये पूरा वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है.

वीडियो 1
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=E7X1dsmHA6M[/embedyt]

दरअसल बेमेतरा में चुनावी मंच का कार्यक्रम एक दैनिक अखबार की ओर से आयोजित किया गया था. इस कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक अवधेश चंदेल, साजा विधायक लाभचंद बाफना के साथ नवागढ़ से विधायक और संस्कृति मंत्री दलायदास बघेल आमंत्रित अतिथि थे. कार्यक्रम आयोजित करने वाले दैनिक अखबार के लोगों का कहना है कि कार्यक्रम के कुछ देर बाद ही मंत्री समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया. बिन बुलाए मंत्री के समर्थक कार्यक्रम स्थल में घुस आए थे. उन्हें रोकने का प्रयास किया गया लेकिन वे मंच पर चढ़ गए. मंत्री समर्थकों को मंच से उतरने के लिए कहा गया लेकिन वे नारेबाजी और हंगामा करते रहे.

वीडियो 2
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=q2-mqrpqHSY[/embedyt]

सबसे हैरानी की बात ये थी कि इस दौरान मंत्री दयालदास बघेल बजाए अपने समर्थकों को शांत कराना छोड़कर खिलाकर हंसते दिखे. मंत्री के हंसी वाला यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है. यही नहीें एक और वीडियो है जिसमें वे हंगामा करने वाले अपने समर्थकों को बचाते हुए आयोजकों को खूब डांट रहे हैं.  पुलिस वाले इस दौरान मंत्री की डांट सुनते रहे और मंत्री समर्थकों को वे तमाम कोशिश के बाद भी हंगामा करने से नहीं रोक पाए. वे भी कितना मशक्कत करते आखिर समर्थक मंत्री के थे.

वीडियो 3
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=8X8mfRnMru0[/embedyt]