आशुतोष तिवारी, रीवा। रीवा के संजय गांधी मेमोरियल हॉस्पिटल में गार्डों की गुंडागर्दी का वीडियो (Viral video of guard hooliganism at Sanjay Gandhi Memorial Hospital) वायरल हुआ है। वीडियो में सभी गार्ड मिलकर सीएमओ (चीफ मेडिकल ऑफिसर) में सामने तीन लोगों को लात-डंडे से पीट रहे हैं। वहीं डॉक्टर साहब तमाशा देख रहे हैं। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि अस्पताल में डॉक्टर-नर्स से मारपीट का मामला भी सामने आया था। ये मामला शांत भी नहीं हुआ था की उससे पहले सिक्योरिटी गार्ड की गुंडागर्दी का वीडियो वायरल हुआ है।
नदी किनारे खेल रहे थे जुआः पुलिस को देख लगाई छलांग, मौत, दो दिन बाद मिला शव
विंध्य क्षेत्र का सबसे बड़ा हॉस्पिटल अराजकता का शिकार हो गया है। हॉस्पिटल मे आए दागदार करने वाले मामले सामने आ रहे है। डॉक्टर और मरीजों के बीच हर रोज कहासुनी मारपीट होती थी। लेकिन अब प्राइवेट सिक्योरिटी गार्ड भी कानून को हाथ में ले रहे है। ताजा मामला शुक्रवार की देर रात का है। हॉस्पिटल में इलाज कराने आये पेसेंट के परिजनों से सिक्योरिटी गार्ड ने जमकर मारपीट की। पेशेंट के परिजन सीएमओ डॉक्टर अलख प्रकाश के चैम्बर में जाकर बेहतर इलाज की दरख्वास्त कर रहे थे।
इसी बीच एक साथी बातचीत का वीडियो मोबाइल में बनाने लगा। फिर क्या तैनात सिक्योरिटी गार्ड को यह नागवार गुजरा, सिक्योरिटी गार्ड और वार्ड वॉयस मिलकर तीनों युवकों से मारपीट करने लगे। इन्होने सीएमओ के सामने ही डंडे और लात घूसों से जमकर पीटा। घटना की सूचना मिलते ही अमहिया पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों युवको को पूछताछ के लिए थाने ले गई। पुलिस ने पीड़ितों की शिकायत पर सिक्योरिटी गार्ड और अन्य पर एफआईआर दर्ज की है। इससे 1 दिन पहले ही भाजपा विधायक के भतीजे और कार्यकर्ता ने जमकर हंगामा मचाया था। डॉक्टर और नर्स से मारपीट की थी। इस मामले की शिकायत भी थाने में दर्ज है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक