दुर्ग – शराब तस्करी मामले में गिरफ्तार भिलाई के युवक विवेक प्रताप सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसके बाद इस मामले ने दिलचस्प मोड़ ले लिया है.इस वीडियो में आरोपी युवक यह कहते हुए दिख रहा है कि उसने जबसे भाजपा में शामिल होकर वहां सक्रिय रुप से काम करना शुरु किया है,तब से कांग्रेसी उसके पीछे पड़े हुए थे. इस वीडियो के मुताबिक चूंकि वह भाजपा में शामिल हो चुका था,इसलिये कांग्रेसियों ने उसे शराब तस्करी करने के मामले में पुलिस में शिकायत कर गिरफ्तार करा दिया.
देखिये वीडियो..
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=vqDJpTuk35Y[/embedyt]
दरअसल स्मृतिनगर भिलाई पुलिस ने राजा गार्डन क्षेत्र से जिस शराब तस्कर विवेक प्रताप सिंह को धर दबोचा था, उसे लेकर राजनैतिक गलियारों में हलचल मच गई थी. खुद के पहुंच का रौब दिखाकर विवेक ने पुलिस के साथ भी बत्तमीजी की थी. इस बीच अचानक सोशल मिडिया पर उक्त विवेक सिंह का संबंध भिलाई विधायक से होने का दावा किया गया और कुछ पुराने फोटो भी वायरल हुए और पूरे मामले को विधायक से जोड़कर देखा जाने लगा था. अब आरोपी के वीडियो वायरल होने के बाद मामले में नया मोड आ गया है.
वीडियो सामने आने के बाद विधायक देवेन्द्र यादव ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा “मैंने तो पहले भी कहा था कि पुराने फोटोग्राफ्स के आधार पर आरोपी का मुझसे संबंध जोड़ना सही नहीं है.जो लोग इस काम में लगे हैं उनको इस तरह के हल्के काम से बचना चाहिये.” वहीं इस मामले में जब भाजपा के जिला अध्यक्ष सांवलाराम डहरे से बातचीत की गई तो उनका कहना था कि आरोपी युवक के भाजपा में शामिल होने की बात में कोई भी सच्चाई नहीं है और वे शराब तस्करी के इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करायेंगे.