दिल्ली. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 15वें सीजन का 22वें मैच में सोमवार को चेन्‍नई सुपर किंग्‍स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आमना-सामना होने वाला है. ये मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7.30 बजे खेला जाएगा. फाफ डुप्लेसी की कप्तानी वाली आरसीबी ने इस सीजन अभी तक 4 में से तीन मुकाबले जीते हैं, जबकि चेन्नई सुपरकिंग्स को अभी भी पहली जीत का इंतजार है. सीएसके अपने शुरुआती चारों मुकाबले गंवा दिए हैं. ऐसे में चेन्नई के पास एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौटने का मौका होगा.

बता दें कि चेन्नई ये मैच काफी अहम होगा. चेन्नई के पास एक बार फिर से जीत की पटरी पर लौटने का मौका होगा. वहीं, RCB अपना विजयी रथ बरकरार रखना चाहेगी. हर्शल पटेल अपने पारिवारिक कारणों की वजह से टीम से बाहर हैं. ऐसे में RCB उनकी जगह सिद्धार्थ कौल को मौका दे सकती हैं.

चेन्नई को इस सीजन में अभी तक अपने चारों मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. टीम इस समय अंकातालिका में सबसे नीचे 10वें नंबर पर है. वहीं, फॉफ डु प्लेसी की कप्तानी वाली बैंगलोर चार मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक लेकर तीसरे नंबर पर मौजूद है. बैंगलोर अगर आज जीतती है तो वह आठ अंकों के साथ टॉप पर पहुंच जाएगी.

इसे भी पढ़ें – रोपवे हादसा अपडेट : 42 घंटे बाद भी हवा में लटक रही ट्रॉलियां, 3 लोगों ने गवाईं अपनी जान, अभी फंसे हैं 5 लोग…

इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड को बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. हेजलवुड अपनी पूर्व टीम के खिलाफ खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. हेजलवुड और उनके हमवतन जेसन बेहरनड्रोफ अनिवार्य क्वारंटीन पूरा करने के बाद अपनी ट्रेनिंग शुरू कर चुके हैं. बैंगलोर के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल अपनी बहन के निधन के चलते बायो बबल से बाहर आकर घर लौट चुके हैं और ऐसे में उनकी जगह सिद्धार्थ कौल को बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है.

हेड-टू-हेड रिकॉर्ड 

चेन्नई और बैंगलोर आईपीएल में 29 बार एक-दूसरे के आमने-सामने हो चुके हैं. इन मुकाबलों में चेन्नई का पलड़ा अधिकतर भारी रहा है. सीएसके की टीम ने 19 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि बैंगलोर के खाते में केवल नौ ही जीत आई है. दोनों टीमों के बीच पिछले 12 मुकाबलों में आरसीबी को केवल दो ही जीत मिली है, जबकि 10 में उसे शिकस्त का सामना करना पड़ा है.

इसे भी देखे – ब्याज दरों में इजाफें की चिंता से शेयर बाजार में गिरावट जारी, इंट्राडे वाले रखिए इन पर नजर

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI  

चेन्नई सुपर किंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, रॉबिन उथप्पा, मोईन अली, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा (कप्तान), शिवम दुबे, एमएस धोनी (विकेटकीपर), ड्वेन ब्रावो, क्रिस जॉर्डन, मुकेश चौधरी/राजवर्धन हैंगरगेकर, महेश थेक्साना/ड्वेन प्रिटोरियस.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फॉफ डु प्लेसी (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), शाहबाज अहमद, डेविड विली/ जोश हेजलवुड, वनिन्दु हसरंगा, सिद्धार्थ कौल, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज.