नई दिल्ली. अपनी पत्नी के साथ कौन पति हमेशा नहीं रहना चाहता है. पति चाहता है कि वह पत्नी के साथ हर पल बिताएं. अपने पास रखे, इसलिए विराट कोहली ने भी कह दी बीसीसीआई से ये बात. विराट कोहली ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से मांग किया है कि खिलाड़ियों की पत्नियों को विदेशी दौरों पर पूरे समय तक साथ रहने की इजाजत मिले. जिससे वो हमेशा पत्नी के साथ रह सके.

कोहली की इस मांग पर प्रशासक समिति (सीओए) के एक अधिकारी ने कहा कि “हां, उन्होंने ऐसी मांग की है, लेकिन हम जल्दबाजी में कोई निर्णय लेने नहीं जा रहे. हमने कहा है कि इसे नए पदाधिकारियों के पास पहुंचा देंगे. नीतियों में अभी कोई बदलाव नहीं होगा.” गौरतलब है कि वर्तमान नियमों के अनुसार विदेशी दौरे पर पत्नियां दो सप्ताह तक ही साथ रह सकती हैं.

आपको बता दें कि टीम इंग्लैंड के दौरे पर अनुष्का भी अपने पति कोहली के साथ वहां थीं. उस दौरान टीम इंडिया लंदन में स्थित भारतीय हाई कमीशन डिनर पर गई थी, जहां अनुष्का भी पूरी टीम के साथ नजर आईं थीं. इसके साथ ही वो टीम के साथ एक फोटो में भी खड़ी दिखी थीं. इसके बाद उन विदेशी दौरों पर पत्नी और गर्लफ्रैंड को ले जाने के बीसीसीआई के नियमों का उल्लंघन करने का आरोप लगा था.