स्पोर्ट्स डेस्क। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने लॉकडाउन के इस दौर में इंस्टाग्राम लाइव चैट में अपने साथी खिलाड़ी आर अश्विन के साथ बात की. जहां उन्होंने अपनी कप्तानी और एम एस धोनी को लेकर भी खुलकर चर्चा की.

आर अश्विन के साथ इंस्टाग्राम चैट में विराट कोहली ने कहा कि वो हमेशा से ही जिम्मेदारी लेना चाहते थे और भारतीय टीम का उनका कप्तान बनना उसी की एक प्रकिया का हिस्सा है.

कोहली कहते हैं मुझे लगता है कि इसका बहुत बड़ा कारण ये है कि लंबे समय तक वो एम एस धोनी की देखरेख में खेले, ऐसा नहीं है कि उनके जाते ही सेलेक्टर्स ने उनसे कहा कि चलो अब तुम कप्तान हो, कोहली ने कहा जो कप्तान है वो जिम्मेदारी लेता है और कहता है कि ये अगला कप्तान हो सकता है, और मैं आपको बताऊंगा कि ये कैसे उस दिशा में बढ़ रहा है, इसके बाद धीरे धीरे जिम्मेदारी लेने की ओर बढ़ जाता है.

विराट कोहली आगे कहते हैं कि मुझे लगता है कि उनकी बड़ी भूमिका रही, 6 से 7 साल में विश्वास बना, ये रातोरात नहीं होता, उन्होंने कहा मैं हमेशा उनके बाजू में खड़ा होता था, वो कहते रहते थे कि ये कर सकते हो, वो कर सकते हो, तुम्हे क्या लगता है, कई चीजों पर बात होती थी, धीरे धीरे उन्हें लगा कि मैं उनके बाद कप्तानी कर सकता हूं.

विराट कोहली कहते हैं कि मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है, मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं भारत का कप्तान बनूंगा, हमने एक समय पर खेलना शुरू किया, उसके बाद खेलते रहना ही मकसद था.

गौरतलब है कि एम एस धोनी के कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया, तभी से विराट कोहली भारतीय  टीम की कमान संभाल रहे हैं.