स्पोर्ट्स डेस्क. टीम इंडिया इन दिनों शानदार फॉर्म में चल रही है टीम के बल्लेबाज तो बड़ा स्कोर कर ही रहे हैं साथ ही गेंदबाज भी कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं.
टीम इंडिया ने बांग्लादेश को सीरीज के पहले टेस्ट मैच में महज तीन दिन में ही ध्वस्त कर दिया, और मैच में पारी और 130 रन के बड़े अंतर से जीत दर्ज की तो इसमें टीम के बल्लेबाजों के अलावा गेंदबाजों का भी बड़ा रोल रहा.
इन दिनों टीम इंडिया के तेज गेंदबाज अपना बड़ा रोल अदा कर रहे हैं, एक दौर था जब फिरकी गेंदबाजों का जलवा देखने को मिलता था लेकिन एक दौर ये भी है कि भारतीय पिचों पर भी टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों का जलवा देखने को मिल रहा है.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों की तारीफ करते हुए विराट कोहली ने मैच के बाद कहा है हमारे पास तेज गेंदबाजों का एक बेजोड़ संयोजन है, जो किसी भी पिच पर और किसी भी टीम की बल्लेबाजी ऑर्डर ध्वस्त कर सकते हैं.
मैच के बाद विराट कोहली ने अपनी टीम के तेज गेंदबाजों को लेकर कहते हैं कि टीम के तेज गेंदबाज शानदार लय में हैं जब वो गेंदबाजी करते हैं तो लगता है कि हर पिच अच्छी पिच है, जसप्रीत बुमराह अभी टीम में नहीं हैं, जब वो वापसी करेंगे तो विरोधी टीम को और मुश्किल होगी.
हमारे तेज गेंदबाज हर स्पेल में विकेट निकाल सकते हैं, स्लिप के क्षेत्ररक्षकों को हमेशा तैयार रहना होता है, क्योंकि उन्हें पता है कि गेंद किसी भी ओवर में उनके पास आ सकती है. ये किसी भी कप्तान के लिए एक शानदार संयोजन है, किसी भी टीम लिए मजबूत गेंदबाजी अटैक होना अहम है.
बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज के पहले मैच को लेकर विराट कोहली ने कहा कि ये एक शानदार प्रदर्शन है हमारे बल्लेबाज काफी पेशेवर हैं, हम पांच बल्लेबाजों के साथ उतरे जिसमें से एक खिलाड़ी ने जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी की, हम आगामी विदेशी दौरों पर ऐसा ही प्रदर्शन करना चाहते हैं.