स्पोर्ट्स डेस्क. मैदान पर बेधड़क बल्लेबाजी से गेंदबाजों के दिलों में खौफ फैदा कर देने वाले भारतीय स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने बड़ा खुलासा किया है. उन्होंने कहा कि वह 2021 में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले गए टी20 विश्वकप के बाद भारत के टी20 कप्तान के रूप में पद छोड़ने का मन बना लिया था. दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने भारतीय टीम से कप्तानी की भार से मुक्त होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान पद को छोड़ने का फैसला किया था.

भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (VIRAT KOHLI) ने आरसीबी (RCB) की कप्तानी छोड़ने के पीछे की वजह बताई है. आईपीएल 2021 सत्र के बाद आरसीबी के कप्तान का पद छोड़ने के अपने फैसले पर कोहली ने कहा कि, उन्हें खुद से ‘भरोसा’ उठ गया था और इस काम के लिए उनका ‘जज्बा’ भी कम हो गया था. इसके बाद फ्रेंचाइजी ने उनकी जगह दक्षिण अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस (Faf Du Plessis) को टीम का नेतृत्व सौंपा था. कोहली की कप्तानी में आरसीबी की टीम 2017 और फिर 2019 में आईपीएल तालिका में सबसे नीचे रही थी.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 75 शतक बनाने वाले इस खिलाड़ी ने कहा कि, मैं लंबे समय से खेल रहा हूं. ऐसे में मुझे अच्छे प्रदर्शन को लेकर खुद को लगातार याद दिलाने की जरूरत होती हैं. यहां तक की टीम के युवाओं के पास भी नया नजरिया होता है. कई बार मैं दबाव में रहा हूं, मेरे अंदर भी असुरक्षा की भावना रही है. मैंने अपने प्रदर्शन को अपनी प्रतिष्ठा से जोड़ने की कोशिश की है. मैं खुद से कहता था कि ओह, मैं विराट कोहली (VIRAT KOHLI) हूं, मुझे हर मैच में प्रदर्शन करना है. मैं आउट होने का जोखिम नहीं उठा सकता.

टी20 प्रारूप में भारत की कप्तानी छोड़ने के बाद विराट कोहली (VIRAT KOHLI) को वनडे के कप्तान पद से हटा दिया गया था. उन्होंने इसके बाद दक्षिण अफ्रीका में खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के दौरान भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी भी छोड़ दी थी. 34 वर्षीय दिल्ली के इस खिलाड़ी ने कहा कि उनके करियर में ऐसे दौर आए जब उन्होंने असुरक्षा की भावना महसूस की और उन्होंने अपनी प्रतिष्ठा बचाने की कोशिश की.