स्पोर्ट्स डेस्क– विराट कोहली जब से भारतीय टीम से खेल रहे हैं लगातार शानदार फॉर्म में चल रहे हैं और दुनियाभर की पिच पर रनों का अंबार लगा रहे हैं, भारतीय सरजमीं पर भी विराट कोहली की बल्लेबाजी का कोई तोड़ नहीं है। 

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 14 फरवरी से 3 मैच की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है, और ये सीरीज भारतीय सरजमीं पर है जहां विराट कोहली अपने घरेलू सरजमीं पर सचिन तेंदुलकर के इस खास शतकों के रिकॉर्ड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में तोड सकते हैं, इसके लिए उनके पास सुनहरा मौका है।

दरअसल भारतीय सरजमीं पर इंटरनेशनल वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर ने 20 शतक लगाए हैं, और अभी विराट कोहली ने इंडियन पिचों पर टीम इंडिया से खेलते हुए 19 शतक लगाए हैं, मतलब साफ है सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड के बराबरी करने से कोहली महज एक शतक दूर हैं तो वहीं अगर 3 मैच की इस वनडे सीरीज में दो शतक जड़ दिए तो सचिन तेंदुलकर के  इस शतकों के रिकॉर्ड को तोड़ भी सकते हैं जो कोहली के लिए बहुत बड़ी बात नहीं है, क्योंकि विराट कोहली जिस प्रचंड फॉर्म में चल रहे हैं ऐसे में कुछ भी संभव है।