रायपुर। सारस्वत ब्राह्मण महासभा छत्तीसगढ़ का वार्षिक सम्मेलन और प्रतिभा सम्मान समारोह आज वृंदावन हॉल, रायपुर में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष विवेक सारस्वत ने की. सम्मेलन में पूरे प्रदेश से सारस्वत ब्राह्मण समाज के सदस्यों ने उत्साह से हिस्सा लिया.

कार्यक्रम में समाज के सभी वरिष्ठ नागरिकों का शॉल और श्रीफल से सम्मान किया गया. साथ ही सामाजिक कार्यों में विशिष्ट योगदान और विभिन्न परीक्षाओं एवं राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद आदि में उपलब्धि पाने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया.

प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद सारस्वत, किशन सारस्वा, कमलेश सारस्वत, दिनेश ओझा और महासचिव राजाबाबू सारस्वत ने पुरस्कार वितरण किया और विजेताओं को शुभकामनाएं दी. छोटे बच्चों ने लोकगीतों पर नृत्य की रंगारंग प्रस्तुति दी.

इस अवसर पर समाज के वरिष्ठ मार्गदर्शक लक्ष्मीचंद ओझा, जुगल जोशी, गोपाल जोशी, नारायण शर्मा, श्याम ओझा, महेंद्र पंडित, राजेश तिवारी, विशाल सारस्वत और गोपाल कृष्ण तावनिया विशेष रूप से उपस्थित थे.

इस अवसर पर सर्व सम्मति से वर्तमान कार्यकारिणी को ही एक वर्ष और बढ़ाने का निर्णय लिया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमन ओझा, सतीश शर्मा, सतीश तावनिया, विशाल भरत शर्मा, दीपक जोशी, आशीष जोशी, रितेश जोशी, मुकेश जोशी का विशेष योगदान रहा. कार्यक्रम का सफल संचालन उपाध्यक्ष दिनेश ओझा ने किया. महासचिव राजाबाबू सारस्वत ने आभार प्रदर्शन किया.

इसे भी देखे : Oppo F21 Pro 5G आज होगा लॉन्च, फाइबर ग्लास लेदर डिजाइन में होगी पेश