Vivo T3 5G launched in India : Vivo ने अपना नया स्मार्टफोन Vivo T3 5G लॉन्च कर दिया है. ये हैंडसेट 20 हजार रुपये से कम कीमत पर आता है, जिसके फीचर्स iQOO Z9 5G से काफी मिलते जुलते हैं. स्मार्टफोन MediaTek Dimensity 7200 5G प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. हैंडसेट का मेन लेंस 50MP का है. डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी और 44W की फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर्स मिलते हैं. कंपनी का दावा है कि ये सेगमेंट का फास्टेस्ट फोन है.

आइए जानते हैं इस स्मार्टफोन की कीमत और दूसरी डिटेल्स.

Vivo T3 5G कीमत और उपलब्धता

Vivo T3 5G की भारत में शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है. कंफिगरेशन के अनुसार आइये जानते हैं इसकी कीमत :-

  • Vivo T3 5G के 8GB+128GB वेरिएंट की कीमत 19,999 रुपये है.
  • Vivo T3 5G के 8GB+256GB वेरिएंट की कीमत 21,999 रुपये है.

यह डिवाइस की सेल 27 मार्च 2024 से फ्लिपकार्ट और वीवो की वेबसाइट पर शुरू हो जाएगी. ये दो कलर ऑप्शन में आ रहा है: कॉस्मिक ब्लू और क्रिस्टल फ्लेक. वीवो एचडीएफसी बैंक कार्ड पर 2000 रुपये की तत्काल छूट और एचडीएफसी बैंक और एसबीआई कार्ड पर 2000 रुपये का एक्सचेंज बोनस भी दे रहा है. कंपनी 31 मार्च तक Vivo.com से खरीदारी करने पर Vivo XE710 ईयरफोन भी मुफ्त देगी.

ये हैं Vivo T3 5G के स्पेसिफिकेसशंस

वीवो के नए स्मार्टफोन में 6.67 इंच का 120Hz Ultra Vision AMOLED डिस्प्ले दिया गया है और यह 120Hz रिफ्रेश रेट के अलावा 1800nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है. फोन HDR10+ सर्टिफिकेशन के साथ आता है और इसमें SGS Low Blue Light Eye Care certification मिलता है, जिससे आंखों पर ज्यादा जोर ना पड़े. MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर वाले इस फोन में 8GB रैम के साथ 256GB तक स्टोरेज दिया गया है.

कैमरा सेटअप की बात करें तो Vivo T3 5G में बैक पैनल पर 50MP OIS प्राइमरी कैमरा और 2MP बोकेह कैमरा मिलता है. इस सेटअप में सेगमेंट का पहला Sony IMX882 सेंसर दिया गया है और 16MP सेल्फी कैमरा मिलता है. फोन की 5000mAh क्षमता वाली बैटरी को 44W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है. Vivo T3 5G में Android 14 पर आधारित Funtouch OS 14 सॉफ्टवेयर स्किन मिलती है.