Vi Launches 181 rupees Plan: वोडाफोन आइडिया को रिलायंस जियो से कड़ी प्रतिद्वन्दिता का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में Vi ने देश में अपने डेटा सेगमेंट में एक नया धांसू प्लान पेश किया है. Vi के नए प्लान की कीमत 181 रुपये है और इसे चुपचाप कंपनी ने अपने मोबाइल रिचार्ज लिस्ट में जोड़ दिया है. Vi के नए प्लान में ग्राहकों को क्या सुविधाएं ऑफर की जा रही हैं, आइए जानते हैं.

क्या है नए प्लान में खास?

वोडाफोन आइडिया का नया प्लान 30 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. हालांकि ये सर्विस वैलिडिटी नहीं है. इस प्लान को आप कंपनी की वेबसाइट पर स्पॉट कर सकते हैं. इसमें यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी के लिए डेली 1GB डेटा मिलेगा. ये डेटा 4G होगा, क्योंकि कंपनी ने अभी तक अपनी 5G सर्विस लॉन्च नहीं की है. इसके अलावा रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और SMS बेनिफिट्स नहीं मिलेगा. VI का ये प्लान एक डेली डेटा वाउचर है.

कंपनी ऐसा ही एक और प्लान 199 रुपये में भी पेश करती है. इस प्लान में भी आपको रोजाना 1GB डेटा मिलता है, लेकिन यहां पर एक और फायदा है. इसमें आपको अनलिमिटिड कॉलिंग भी मिलती है. इतना ही नहीं, यह वोडाफोन प्लान रोजाना 100 SMS भी ऑफर करता है. प्लान में कॉम्प्लिमेंट्री बेनिफिट्स भी शामिल हैं जिसके तहत आपको Vi Movies and TV का बेसिक एक्सेस भी मिलता है. लेकिन यहां पर वैलिडिटी में थोड़ी कटौती की गई है. यह प्लान 18 दिनों की वैधता के साथ आता है.

बता दें कि टेलिकॉम ऑपरेटर लगातार प्रीपेड सेगमेंट में पैक लॉन्च कर रहा है. हाल ही में टेलिकॉम ऑपरेटर ने 289 रुपये और 429 रुपये के दो प्लान लॉन्च किए हैं, जहां यूजर्स को 78 दिनों तक इसका फायदा मिलेगा.