कुंदन कुमार, पटना। Voter Adhikar Yatra: बिहार में महागठबंधन की ओर से निकाली गई वोटर अधिकार यात्रा का आज सोमवार (1 सितंबर 2025) को अंतिम दिन है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव की अगुवाई में यह यात्रा 17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई थी। 23 जिलों से होते हुए करीब 1300 किलोमीटर का सफर तय करने के बाद आज इसका पटना में भव्य समापन होगा। धीरे-धीरे लोग गांधी मैदान पहुंचने लगे हैं।

नेताओं के लगे बड़े-बड़े कट आउट

बहुत जल्द ही पटना के गांधी मैदान में राहुल गांधी तेजस्वी सहित कई नेता पहुंचेंगे और पटना का रोड शो वहीं से शुरू होगा। गांधी मैदान में लगे कट आउट चर्चा का विषय बना हुआ है। मुख्य द्वार पर तेजस्वी के बड़े-बड़े कट आउट लगाया गया है। लालू यादव का भी बड़ा कट आउट लगाया गया है, जबकि गेट पर कांग्रेस के नेताओं का कट आउट नजर नहीं आ रहा है। इस सभा और रोड शो में राष्ट्रीय जनता दल का जलवा दिखे इसकी पूरी कोशिश राजद के टीम ने किया है।

गांधी मैदान से अंबेडकर पार्क तक

आज सुबह 9 बजे तक आरजेडी, कांग्रेस और वामदलों सहित महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं को गांधी मैदान पहुंचने का निर्देश दिया गया था। 10:50 से 11:05 के बीच इंडिया गठबंधन के बड़े नेता गांधी मैदान पहुंचेंगे और गांधी मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद 11:15 बजे से यात्रा की शुरुआत होगी। रोड शो गांधी मैदान से हाईकोर्ट के पास स्थित अंबेडकर पार्क तक जाएगा, जहां करीब डेढ़ घंटे तक महागठबंधन के शीर्ष नेताओं का संबोधन होगा।

रोड शो में शामिल होंगे ये दिग्गज नेता

समापन कार्यक्रम में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत, एनसीपी की सुप्रिया सुले और पूर्व क्रिकेटर यूसुफ पठान समेत इंडिया गठबंधन के कई बड़े चेहरे शामिल होंगे। महागठबंधन का दावा है कि लाखों कार्यकर्ता इस अंतिम पड़ाव में हिस्सा लेंगे।

वोट चोरी और चुनावी धांधली मुख्य मुद्दा

17 अगस्त को सासाराम से शुरू हुई इस यात्रा का मकसद आम जनता को कथित “वोट चोरी” और चुनावी प्रक्रिया में धांधली के खिलाफ जागरूक करना है। राहुल गांधी और तेजस्वी यादव लगातार लोगों से संवाद कर इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाते रहे हैं।

ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव

समापन कार्यक्रम को लेकर पटना जिला प्रशासन ने खास इंतजाम किए हैं। गांधी मैदान के आसपास आज सुबह से ही ऑटो और ई-रिक्शा का परिचालन पूरी तरह से बंद रहेगा। पटना जंक्शन से गांधी मैदान की ओर कोई टेंपो या ई-रिक्शा नहीं चलेगा। वहीं, कुर्जी की ओर से आने वाले वाहनों को एकता भवन से ही डायवर्ट कर दिया जाएगा।

चप्पे-चप्पे पर होगी पुलिस की नजर

साइबर पुलिस उपाधीक्षक नीतीश चंद्र धारिया ने महागठबंधन की ‘मतदाता अधिकार यात्रा’ के बारे में कहा कि, हम सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हैं, ताकि ऐसी कोई खबर ना फैले, जिससे लोग गुमराह हो…पटना में हर जगह सीसीटीवी लगे हुए हैं। हम लोगों से अपील करते हैं कि वे केवल सत्यापित खबरों पर ही भरोसा करें। अगर कोई बात भ्रामक लगे, तो पहले उसकी पुष्टि कर लें। किसी भी बात पर विश्वास करने से पहले उसे एक-दो जगहों से सत्यापित कर लें, उसके बाद ही उस पर कोई फैसला लें।

ये भी पढ़ें- Bihar Weather Report: पटना समेत 28 जिलों में तेज गरज के साथ भारी वर्षा की चेतावनी, उत्तर बिहार में बाढ़ का खतरा