दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा विधानसभा उपचुनाव के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मतदान संपन्न हो गया है. 9 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है. इनका फैसला अब 27 सिंतबर को होगा. नक्सलगढ़ में मतदाताओं की मतदान केंद्र के बाहर लंबी कतारे लगी थी. काफी उत्साह मतदाताओं में देखने को मिला. चाहे वो महिलाएं हो, पुरुष हो या फिर युवा वोटर हो सभी जो कभी नक्सलियों के डर से घर के बाहर निकलने से कतराते थे, आज वो अपने मत का प्रयोग करने के लिए आगे बढ़कर आए. हालांकि अभी कुछ मतदान केंद्रों में मतदान जारी है, क्योंकि जहां लाइन में मतदाता खड़े है उन्हें वोटिंग करने दिया जा रहा है.

3 बजे तक 55 से 56 प्रतिशत मतदान हुआ है. एजेक्ट फिगर आने में अभी वक्त लगेगा. जिसके बाद पता चलेगा कि कुल कितना प्रतिशत मतदान हुआ है. शांति पूर्व तरीके से मतदान हुआ. चिकपाल में एक IED बम मिला था जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है. वहीं आज सुबह ड्यूटी में तैनात पीठासीन अधिकारी की हार्टअटैक से मौत हो गई. इसके अलावा कोई भी अप्रिय घटना नहीं घटी है.

इसे भी पढ़ें- बड़ी खबरः मतदान केंद्र से एक किमी की दूरी पर पुल के नीचे मिला IED बम, उसी के ऊपर से गुजर रहे थे मतदाता

नक्सलियों की चेतावनी और धमकी के बावजूद ग्रामीण आगे आकर लोकतंत्र के इस महापर्व में अपने वोट की अहूती दी. नक्सलगढ़ के ग्रामीणों की मतदान की यह शानदार तस्वीरें भी देखने को मिली. ग्रामीणों के अंदर अब नक्सलियों का कोई खौफ नहीं है. मतदान कर आदिवासी ग्रामीण मतदाता लोकतंत्र को और मजबूत किया है. नक्सलियों की चुनौतियां बाधा नहीं बन पा रही है. इंद्रावती नदी को लाइफ जैकेट पहन बोट से वोट डालने पहुंचे. दंतेवाड़ा में सुबह 7 बजे से मतदान शुरु है और शाम 3 बजे तक मतदान किया गया. उम्मीद जताई जा रही है कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल कुछ ज्यादा प्रतिशत मतदान हुआ होगा.

इसे भी पढ़ें- नक्सलगढ़ से मतदान की शानदार तस्वीरेंः जब चुनौतियां नहीं बनी बाधा, उफान पर थी इंद्रावती, तो लाइफ जैकेट पहन बोट से पहुंचे वोट डालने

बता दें कि शांतिपूर्ण तरीके से मतदान कराने के लिए 18 हजार से अधिक सुरक्षाबल की तैनाती और ड्रोन कैमरे से नजर रखी गई है. आज 273 पोलिंग बूथों में तड़गी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान संपन्न हुआ. दन्तेवाड़ा विधानसभा में कुल 1 लाख 88 हजार 624 मतदाता हैं, इनमें से पुरुष मतदाताओं की संख्या 89 हजार 784 है, वही महिला मतदाता 98 हजार 876 है. कुल 9 उम्मीदवार मैदान में है.

इसे भी पढ़ें- दंतेवाड़ा उपचुनावः 6 घंटे में 40 प्रतिशत हुआ मतदान, 72 घंटे पहले सरेंडर नक्सली ने भी डाला वोट 

इस विधानसभा उपुचनाव में कुल नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. मुख्य मुकाबला सत्ताधारी कांग्रेस और मुख्य विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी के मध्य है. कांग्रेस ने दंतेवाड़ा सीट के लिए देवती कर्मा पर भरोसा किया है, देवती कर्मा पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र कर्मा की पत्नी है. वर्ष 2013 में झीरम घाटी हमले में नक्सलियों ने महेंद्र कर्मा की हत्या कर दी थी.

भाजपा ने भीमा मंडावी की पत्नी ओजस्वी मंडावी को चुनाव मैदान में उतारा है. इस वर्ष हुए लोकसभा चुनाव के दौरान 9 अप्रैल को चुनाव प्रचार पर निकले विधायक भीमा मंडावी के वाहन को नक्सलियों ने विस्फोट कर उड़ा दिया था. इस हमले में मंडावी और चार अन्य सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी.

इसे भी पढ़ें- दंतेवाड़ा उपचुनाव: बीजेपी प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी ने किया मतदान, कहा- जनता मेरे साथ है, सबका मिल रहा समर्थन 

इसे भी पढ़ें- दंतेवाड़ा उपचुनाव: कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा ने अपनी बेटी आंचल कर्मा के साथ गृहग्राम फरसपाल में किया मतदान