नई दिल्ली। असम विधानसभा की 47 सीटों पर आज पहले चरण का चुनाव हो रहा है. इसमें मुख्यमंत्री समेत कई मंत्रियों की किस्मत का फैसला होगा. अधिकतर सीटों पर सत्ताधारी भाजपा-अगप गठबंधन, कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन और नवगठित असम जातीय परिषद (AJP) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.

2016 के चुनावों में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 47 सीटों में से 35 सीटें हासिल कीं, जबकि शेष कांग्रेस और अन्य दलों को मिलीं. असम के मुख्य चुनाव अधिकारी नितिन खाडे ने कहा कि शनिवार को स्वतंत्र, निष्पक्ष, शांतिपूर्ण और सुचारू चुनाव संपन्न कराने के लिए मतदान की वेबकास्टिंग सहित सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. 4,032,481 महिलाओं सहित 8,109,815 मतदाता 11,537 मतदान केंद्रों पर मतदान करेंगे.

असम के मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल, विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्रनाथ गोस्वामी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष रिपुन बोरा और कई मंत्रियों की किस्मत आज EVM में कैद होगी. इनमें से अधिकतर सीटों पर सत्ताधारी भाजपा-अगप गठबंधन, कांग्रेस के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन और नवगठित असम जातीय परिषद (एजेपी) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है.

चुनावी भाग्य का परीक्षण

आज के मतदान में कई के चुनावी भाग्य का परीक्षण किया जाएगा. इनमें विधानसभा अध्यक्ष हितेंद्र नाथ गोस्वामी (जोरहाट), कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता देवव्रत सैकिया (नाजिरा), जेल में बंद रायजोर दल के अध्यक्ष व प्रमुख किसान नेता अखिल गोगोई (शिबसागर) और असम जातीय परिषद के अध्यक्ष लुरिनज्योति गोगोई (दुलियाजान) हैं.

read more:  Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack

बिहपुरिया निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे

मतदान अधिकारियों के अनुसार, 85-वर्षीय प्रेमधर बोरा 264 उम्मीदवारों में सबसे पुराने हैं, जबकि नौ उम्मीदवार हैं जो 25 साल या उससे कम उम्र के हैं. निर्दलीय उम्मीदवार बोरा पूर्वी असम के बिहपुरिया निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं.

महीने भर चलने वाले व्यस्त चुनाव अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उनके मध्य प्रदेश के समकक्ष शिवराज सिंह चौहान ने राज्य भर के सभी भाजपा उम्मीदवारों के लिए बड़े पैमाने पर प्रचार किया.

read more:  COVID Updates: The Mutant Strain Reclaims The Country; Punjab adds to the major contributors

कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, महाराष्ट्र के पूर्व सीएम अशोक चव्हाण, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, एआईसीसी प्रवक्ता गौरव वल्लभ और कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला उन केंद्रीय नेताओं में से हैं जिन्होंने असम में पार्टी उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया.

कोविड-19 संबंधी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित

बता दें कि राज्य में तीन चरणों में 27 मार्च, एक अप्रैल और छह अप्रैल को चुनाव होने हैं. कुल मिलाकर इन चुनावों में 23 महिलाओं समेत 264 उम्मीदवार मैदान में हैं. अधिकारियों ने कहा कि मतदान सुबह सात बजे शुरू होगा और शाम छह बजे खत्म होगा. मतदान का समय एक घंटा बढ़ाया गया है जिससे कोविड-19 संबंधी नियमों का अनुपालन सुनिश्चित हो सके.

इसे भी पढ़ें: नाबालिग लड़की का किडनैप कर किया था रेप, सलाखों के पीछे पहुंचा रेपिस्ट…

अधिकारी ने बताया कि 479 मतदान केंद्रों की पूरी कमान महिला कर्मियों के जिम्मे होगी. सत्ताधारी भाजपा 39 सीटों पर चुनाव लड़ रही है जबकि उसकी सहयोगी अगप ने 10 सीटों पर उम्मीदवार उतारे हैं. दो सीटों पर दोनों दलों ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं.

78 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में

विपक्षी महागठबंधन सभी सीटों पर चुनाव लड़ रहा है और कांग्रेस ने 43 सीटों पर जबकि एआईयूडीएफ, सीपीआई (एमएल-एल), राजद और आंचलिक गण मोर्चा (निर्दलीय के तौर पर) ने एक-एक सीट पर उम्मीदवार खड़ा किया है. नवगठित एजेपी प्रथम चरण में 41 सीटों पर खड़ी है जबकि 78 निर्दलीय उम्मीदवार भी मैदान में हैं.

read more:  Aggressiveness towards Hacking: Indian Organizations under Chinese Cyber Attack