साउथहैंपटन. भारत के पूर्व महान बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण भारत के शानदार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से खफा हो गए हैं. ICC की रैंकिंग देखें तो वे 11वें नंबर पर हैं. लेकिन 2021 से बुमराह लय में नहीं दिख रहे हैं. बुमराह अब तक 4 टेस्ट में सिर्फ 7 विकेट ही ले सके हैं. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले में जसप्रीत बुमराह के प्रदर्शन को लेकर लक्ष्मण खफा हैं.
वीवीएस लक्ष्मण ने कहा कि बुमराह ने शुरुआत में कम फुल गेंद फेंकी. इंग्लैंड में सफल होने और स्विंग कराने के लिए गेंद को ऊपर फेंकना होता है. लेकिन शुरुआती असफलता के बाद भी उन्होंने गेंदबाजी की स्टाइल में बदलाव नहीं किया. बुमराह ने मैच के तीसरे दिन 11 ओवर फेंका है, 34 रन दिए हैं और एक भी विकेट नहीं ले सके हैं. उन्होंने अपनी तरफ से ज्यादा कुछ प्रयास भी नहीं किया. इस कारण न्यूजीलैंड की टीम अच्छी शुरुआत करने में कामयाब रही है.
जसप्रीत बुमराह के 2021 के प्रदर्शन को देखें, ताे उन्होंने अब तक 4 मैच की 6 पारियों में 105.4 ओवर में सिर्फ 7 विकेट लिया है. 84 रन देकर तीन विकेट उनके सबसे बेस्ट प्रदर्शन है. यह उनके डेब्यू से भी खराब प्रदर्शन है. बुमराह ने टेस्ट डेब्यू की 5वीं पारी में ही 5 विकेट लेने का कारनामा कर दिया था. लेकिन इस साल बुमराह अब तक एक पारी में 5 विकेट लेने का कारनामा नहीं कर सके हैं. हालांकि बारिश के कारण फाइनल के रिजल्ट का निकलना मुश्किल है. ऐसे में दोनों टीमें संयुक्त विजेता बन सकती हैं.
टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की पहली पारी में 217 रन बनाए हैं. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने दो विकेट पर 101 रन बना लिए हैं. टीम इंडिया के गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह नंबर-1 तेज गेंदबाज हैं.
इसे भी पढ़ें- Happy Birthday Amrish Puri : विलेन के किरदार से फेमस हुए थे मोगैम्बो, 450 से ज्यादा फिल्मों में किया था काम
इसे भी पढ़ें- जन्मदिन पर विजय चंद्रशेखर ने फैंस को दिया तोहफा, Beast का नया पोस्टर किया रिलीज
बतौर कप्तान कपिल देव, सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी ही आईसीसी ट्रॉफी जीत सके हैं. अब लिस्ट में विराट कोहली भी शामिल हो सकते हैं. मैच के टाई होने पर भी कोहली आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम कर लेंगे.
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- उत्तरप्रदेश की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक