संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. मुंगेली जिले के लोरमी नगर पंचायत में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं. दरअसल आज जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के सैकड़ों कार्यकर्ताओं एवं आवास योजना के पात्र हितग्राहियों ने लोरमी विधानसभा के प्रभारी मनीष त्रिपाठी के नेतृत्व में 9 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन के बाद नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया. मांगे पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन के साथ भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है.

नगर पंचायत का घेराव करने के बाद आक्रोशित लोगों ने नगर पंचायत लोरमी में आवास योजना पर दलाली बंद करने जमकर नारेबाजी की. वहीं इसे लेकर पूर्व नगर पंचायत लोरमी के अध्यक्ष एवं जेसीसीजे लोरमी विधानसभा के प्रभारी मनीष त्रिपाठी ने नगर प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि पूरा नगर पंचायत इन दिनों भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबा हुआ है. जिन पात्र हितग्राहियों के नाम डीपीआर की सूची में मौजूद है उन हितग्राहियों के आवास के किस्त की राशि खाते में नहीं डाला जा रहा है. इसके चलते हितग्राहियों के आवास बनाने का सपना अब तक अधर में है.

योजना का लाभ नहीं मिलने पर आक्रोशित हितग्राहियों ने जेसीसीजे के नेतृत्व में नगर पंचायत लोरमी का आज घेराव करते हुए जल्द ही मांगे पूरी नहीं होने की स्थिति में उग्र आंदोलन के साथ भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है.