बलरामपुर रामानुजगंज. रात्रि गश्त के दौरान पुलिस को बड़ी सफलता मिली. कार से 14 पेटी अंग्रेजी शराब ले जाते हुए एक आरोपी को बसंतपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जब्त शराब की कीमत लगभग 88 हजार रुपए बताई जा रही है. आरोपी बलरामपुर, सरगुजा क्षेत्रों में शराब को बेचने के लिए ले जा रहा था.

दरअसल 15 मई रात्रि गश्त के दौरान मुखबीर की सूचना पर बसंतपुर पुलिस ने ग्राम गोबरा में घेराबंदी कर कार को रोका और चालक से कड़ाई से पूछताछ की. कार चालक ने अपना नाम अंकित गुप्ता पिता प्रेम शंकर गुप्ता गोबरा, थाना बसंतपुर का रहने वाला बताया. पुलिस ने कार से 14 पेटी शराब जब्त की, जिसकी कीमत 88400 रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने कार को भी जब्त किया.

इसे भी पढ़ें – नशे के कारोबारियों पर पुलिस का शिकंजा, ओडिशा से महाराष्ट्र ले जा रहे थे गांजा, राजधानी में 24 लाख के गांजा के साथ पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोचा …

पूछताछ में आरोपी ने बताया कि बलरामपुर, सरगुजा क्षेत्रों में इस शराब को बेचने के लिए ले जा रहा था. उसके पास कोई दस्तावेज नहीं मिलने पर बसंतपुर पुलिस ने आरोपी अंकित गुप्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया और न्यायालय में पेश करने के बाद आरोपी को जेल भेजा.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक