लोगों का ज्यादातर वक्त अब स्मार्ट फोन देखते हुए गुजरता है. धीरे-धीरे टीवी के बजाय लोग स्मार्ट फोन पर ही वीडियो देख रहे हैं. यही वजह है कि ओटीटी प्लेटफॉर्म तेजी से आगे बढ़ रहे हैं. बड़ी संख्या में ऐसे भी लोग हैं, जो अलग-अलग एप्लीकेशंस के माध्यम से स्मार्टफोन पर ही लाइव चैनल देख लेते हैं. ऐसे यूजर्स को ध्यान में रखकर ही रिलायंस Jio TV ने 950 से ज्यादा चैनल फ्री में दिखाने का ऑफर लाया है.

रिलायंस जियो यूजर मुफ्त में अपने स्मार्टफोन पर 950 से ज्यादा टीवी चैनल देख सकते हैं. इसके लिए Jio TV यूजर होना जरूरी है. इसके आधार पर ही स्मार्टफोन पर माई Jio TV एप डाउनलोड करना है और सारे चैनल का लाभ उठा सकेंगे. इनमें पुराने और नए दोनों चैनल शामिल हैं. Read More – Pathaan Box Office Collection : रिलीज से पहले ही Pathaan ने रचा इतिहास, 48 घंटों में पार कर लेगी इतने करोड़ का आंकड़ा …

रिलायंस Jio TV का नंबर इस्तेमाल करने वाले यूजर्स अपने स्मार्टफोन पर 200 से ज्यादा HD चैनल समेत 950 से ज्यादा टीवी चैनल देख सकते हैं. इनमें मूवी, स्पोर्ट्स, क्रिकेट, फुटबॉल, टेनिस, न्यूज जैसी चीजें HD चैनल पर देख सकते हैं. Read More – इन चीजों से तैयार करें Tasty Raita, बढ़ा देगा आपके खाने का स्वाद …

कंपनी 15 से भी ज्यादा भाषाओं के टीवी चैनल ऑफर करती है. कंपनी इन चैनल को कभी भी देखने की सुविधा देती है. जियो पर मौजूद टीवी चैनल देखने के लिए Jio TV App की मदद लेनी होगी. हालांकि, यहां कुछ चैनल के लिए भुगतान भी करना पड़ेगा.