चंद्रकांत देवांगन,दुर्ग. अपने अस्तित्व की लड़ाई लड़ रहे माओवादियों को आज उस समय तगड़ा झटका लगा जब 47 लाख के इनामी नक्सली ने दुर्ग संभाग के आईजी के सामने आत्मसमर्पण कर दिया. लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई थी,इसके बाद पहाड़ सिंह ने माओवादियों के खिलाफ ही मोर्चा खोलते हुए नक्सलियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

इसके लिए पहाड़ ने कविता भी लिखी है,जिसके माध्यम से उसने नक्सलियों को घेरने की कोशिश की है. माओवादी लीडर ने इस कवित के माध्यम से नक्सलियों को जमकर लताड़ा है,जिसके बाद दुर्ग आईजी जीपी सिंह भी अपने आप को नहीं रोक पाये और कविता खत्म होते ही ताली बजाने लगे.

पहाड़ ने नक्सलियों ने खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि माओवादी आदिवासी को अधिकार दिलाने के नाम पर केवल ठगने का काम कर रहे हैं. साथ ही पहाड़ ने कई बातों को भी दुर्ग संभाग के आईजी के सामने रखा है.

देखें वीडियो :-[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=mbr0g0XphhU[/embedyt]

 

 

गौरतलब है कि पहाड़ सिंह के आत्मसर्मपण करने से पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी सफलता हाथ लगी है.बता दें कि इस नक्सली पर 47 लाख का इनाम था. ये तीन गनमैन की सुरक्षा में तैनात रहता था. पहाड़ सिंह ने कई नक्सली वारदातों को अंजाम दिया है. जिसमें कई सुरक्षाबल के जवान और पुलिस शहीद हो चुके है. यह सरेंडर पुलिस की सबसे बड़ी सफलता मानी जा रही है.