हेमंत शर्मा, रायपुर. ग्लेज ट्रेडिंग इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रायपुर ब्रांच ने युवक युवतियों को ठगी का शिकार बनाया है. राजनांदगांव और भिलाई के 20 युवक युवतियों को जॉब के लिए बुलाया था. कंपनी ने जॉब से पहले इन युवक युवतियों से अर्धशासकीय नोकरी बताकर 15-15 हजार रुपये ले लिए थे. युवक युवतियों ने आरोप लगाया है कि कंपनी द्वारा उन्हें बंधक बनाकर रखा गया था साथ ही और लोगों को कंपनी से जोड़ने के लिए भी उन दबाव बनाया जाता था.

बाद में जैसे-तैसे कंपनी के चंगुल से छूटकर आये युवक युवती एसपी से शिकायत करने पहुंचे. पीड़ितों ने एसपी को बताया कि कंपनी द्वारा उन्हें 7—8 महीने से सैलरी भी नहीं दी गयी है. उन्होंने बताया कि कंपनी द्वारा प्रोडक्ट बनाने का काम किया जाता है और ग्राहकों को ऑनलाइन प्रोडक्ट सप्लाई की जाती थी. इन प्रोडेक्ट को बेचने के लिए उन पर दबाव बनाया जाता था. रायपुर स्थित ब्रांच के हेड का नाम रणविजय सिंह है. प्रदेश भर में इस कंपनी की कई जगहों पर ब्रांच है. ​पीड़ितों ने बताया कि कंपनी का मेन ब्रांच दिल्ली में है. जहां अभी भी सैकड़ों की संख्या में युवक युवती काम का रहे हैं. जिसमें नाबालिग बच्चें भी शामिल है.

वहीं इन युवक युवतियों की शिकायत सुनने के बाद एसपी ने जल्द से जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. बता दें कि बेरोजगारों के साथ ठगी का यह पहला मामला नहीं है. इसके पहले भी कई कं​पनियां लोगों को मोटी सेलरी देने का लालच देकर नोकरी पर रखती है. लेकिन बाद में न तो उन्हें सेलरी दी जाती है और उन ही घर वापिस लौटने दिया जाता है.

देखिये वीडियो-

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=EvIvRApqYyo[/embedyt]