संतोष तिवारी. वारंगल(तेलंगाना). वारंगल जिले के कोटी लिंगाला मंदिर के पास पटाखा गोदाम में तेज धमाके के साथ आग लग गई. इसमें 10 लोगों की मौत हो गई है. वारंगल जिला की ये घटना स्थल बस्तर की ओर छत्तीसगढ़ की आखिरी सीमा से लगभग 100 किलोमीटर दूर है. जानकारी के मुताबिक, धमाका इतना तेज था कि फैक्ट्री में काम कर रहे लोगों के चीथड़े-चीथड़े हो गए. धमाके से छत पूरी तरह से ध्वस्त हो गई. फैक्ट्री के आस-पास के घरों की दीवारों में भी दरारें आ गईं.

मिली जानकारी के मुताबिक वारंगल जिले के कोटी में ये हादसा हुआ है. घटना के समय फैक्ट्री में कुल कितने लोग थे, इस बात की जानकारी नहीं मिली पाई है. इसी वजह से घायलों की संख्या भी पता नहीं चल पाई है. मृतकों की संख्या में अभी और इजाफा होने की आशंका है.

जानकारी मिलते ही फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां घटनास्थल के लिए रवाना हो गई हैं. घायलों को एमजीएम सरकारी अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. आग के कारणों का पता फिलहाल नहीं चल पाया है. प्रशासन को डर है कि मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. धामके के समय फैक्ट्री में कितने कर्मचारी काम कर रहे थे इसकी भी जानकारी नहीं है.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=57fcnB2DEHI[/embedyt]