उज्जैन. प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव का सरगर्मियां बढ़ गई है. चुनावी दौरे पर दो दिवसीय प्रवास पर आए कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को बाबा महाकाल का दर्शन किए. धार्मिक नगरी पहुंचे राहुल गांधी ने महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग में दर्शन और पूजा की. मध्यप्रदेश में जीत के लिए बेताब कांग्रेस ने राहुल के लिए संवाद, रोड शो, पब्लिक मीटिंग, प्रोफेशनल्स और व्यापारियों के साथ मीटिंग का कार्यक्रम रखा है. गौरतलब है कि महाकाल के दरबार में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के हाजिरी लगाने के करीब साढ़े तीन महीने बाद उनके कांग्रेसी समकक्ष राहुल गांधी सोमवार को भगवान शिव के इस पवित्र स्वरूप के दर्शन के लिये पहुंचे.

राहुल गांधी हेलीकॉप्टर से इंदौर से उज्जैन पहुंचे. एयरपोर्ट पर कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राहुल का स्वागत किया. राहुल झाबुआ और इंदौर में रोड शो और जनसभा करेंगे. राहुल दो दिन के मध्यप्रदेश दौरे पर हैं. मालवा-निमाड़ अंचल में अपने दो दिवसीय चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे.

राहुल महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन के साथ ही सत्तारूढ़ भाजपा की मजबूत पकड़ वाले मालवा-निमाड़ अंचल में अपने दो दिवसीय चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत करेंगे. प्रस्तावित कार्यक्रम के मुताबिक वह उज्जैन के साथ ही झाबुआ, इंदौर, धार, खरगोन और महू में भी चुनावी कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे.कांग्रेस पार्टी ने ट्वीट कर राहुल गांधी के कार्यक्रम का ब्यौरा दिया है. राहुल गांधी 3 बजे झाबुआ में जनसभाएं करेंगे और 5.25 इंदौर में उनका रोड शो होगा.

देखें वीडियोः

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=hFFNrShSXMk[/embedyt]