प्रमोद निर्मलकर, मानपुर(राजनांदगांव). आज पूरे देश स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी में जुटा हुआ है. कल यानी 15 अगस्त को पूरे देश में राष्ट्रीय ध्वज फहराया जायेगा. लेकिन देश में कुछ तागते ऐसी भी है, जो इस दिन राष्ट्रीय ध्वज न फहराने की धमकी दे रहे है. इनके द्वारा स्वतंत्रता दिवस न मनाने की धमकी देते हुए पर्चे भी फेंके गये हैं, बावजूद इसके बच्चे इन धमकियों को दरकिनार करते हुए स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियों में जुटे हुए है.

हम बात कर रहे है राजनांदगांव के मानपुर स्थित मदनवाड़ा हाईस्कूल की. जहां बीती रात नक्सलियों की ओर से पर्चे फेंके गये है. जिसमें उन्होंने मासूम बच्चों के जहन में दहशत फैलाने की नाकाम कोशिश की है. इन नक्सलियों ने स्कूल के भीतर पर्चे फेककर स्वतंत्रता दिवस का विरोध जताया है. नक्सलियों द्वारा फेंके गये पर्चो में लोगों से स्वतंत्रता दिवस न मनाने की अपील की गई है. नक्सलियों ने पर्चे के माध्यम से यह भी आरोप लगाया है कि प्रदेश में किसानों, शिक्षकों और कर्मचारियों का कथित शोषण किया जा रहा है.

नक्सलियों की धमकी के बावजूद इस स्कूल के बच्चे पूरे जोश खरोस के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं. और उनकी इस तैयारी में स्कूल के शिक्षक भी पूरा सहयोग कर रहे है. स्कूल के बच्चो का जोश आप इस वीडियों को देखकर बखूबी लगा सकते है, जिसमें वे गाते नजर आ रहे है ”सारे जहाँ से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा”

बता दें कि यह स्कूल मदनवाड़ा थाने से महज 100 मीटर दूरी पर स्थित है, और नक्सलियों द्वारा स्कूल में पर्चे फेंके जाने की सूचना पुलिस को तत्काल दे दी गई थी. लेकिन खबर लिखे जाने तक न तो कोई पुलिस कर्मी स्कूल पहुंचा और न ही प्रशासनिक अमले ने इस मामले की सुध ली है. बावजूद इसके स्कूल के बच्चों के हौसले में कोई कमी नहीं दिख रही है और वे स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारी में जुटे हुए है. इनके जज्बे को देखकर तो यही लगता है नक्सली भी इनसे मोर्चा लेने के पहले एक बार जरूर सोचेंगे.

देखिये वीडियो-  [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=hMwFb5wqWI0[/embedyt]