चंद्रकांत देवांगन,भिलाई. यहां डेंगू का कहर लगातार जारी है.अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं 500 से ज्यादा लोगों का इलाज डेंगू की आशंका में जारी है , दरअसल लैब से रिपोर्ट आने में देरी की वजह से काफी बाद में इस बीमारी का पता चल पा रहा है, हालांकि लक्षण दिखते ही एहतियातन उस पर काबू पाने की कोशिश शुरू हो जाती है.  इसी बीच असप्ताल ने ही महापौर की बात की अवहेलना की है,जिस पर महापौर ने अस्पताल पहुंच कर नाराजगी जताई है.

दरअसल  8 वर्षीय कृष्णा जायसवाल का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था,लकिन कृष्णा की तबियत अचानक बिगड़ गई और जिला अस्पताल ने उसे रेफर करने की बात कही थी. इसकी सूचना परिजनों ने महापौर देवेन्द्र यादव की दी थी,जिस पर यादव ने बच्चे को निशुल्क उपचार के लिए शहर के ही चंदूलाल अस्पताल में एडमिट करवाने के लिए कहा था,लेकिन अस्पताल ने बेड नहीं होने और निशुल्क उपचार नहीं करने की बात कहकर बच्चे को एडमिट ही नहीं किया.

यह भी पढ़ें :EXCLUSIVE: लल्लूराम डॉट कॉम की तहकीकात, डेंगू ने डवलप किया रेजिस्टेंस, ये भी हैं 11 मौतों के गुनाहगार

इसके बाद महापौर खुद मौके पर पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन की जमकर क्लास ली है. उन्होंने प्रबंधन से कहा कि इस प्रकार का गैर-जिम्मेदाराना रवैया बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. इसी दौरान अन्य मरीजों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए और उन्होंने महापौर से निशुल्क उपचार नहीं होने की बात बताई,जिसके बाद महापौर ने प्रबंधन को साफ कहा है कि आपने जिन-जिन मरीजों से दवाइयों के पैसे लिए हैं उनके पैसे तत्काल वापस करें और मुझे इसकी जानकारी दें. महापौर ने कहा कि जब आपके अस्पताल को लेकर शासन ने कहा है कि डेंगू से पीड़ित मरीजों का इलाज अस्पताल में निशुल्क किया जायेगा तो आप लोगों को पैसे नहीं लेना चाहिए.

बता दें कि भिलाई में ड़ेंगू से मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. आज एक और बच्चे की मौत हो गई. 8 साल के रुद्र यादव का इलाज स्पर्श अस्पताल में चल रहा था. ये बच्चा संतोषी पारा, केम्प-2 का रहने वाला था. शहर में अभी तक 11 लोगों का मौत डेंगू के चलते हो चुकी है.

लिहाजा सरकार ने दुर्ग जिले में लगातार सामने आरहे डेंगू के मामले को लेक सख्त कदम उठाते हुए जिले के CMHO सुभाष पांडेय को हटा दिया था. और बीते दिन मुख्य सचिव अजय सिंह ने भी यहां अधिकारियों की बैठक ली थी.

देखें वीडियो:-[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=KmA56XH6sZA[/embedyt]