धीरज दुबे. कोरबा. बीते दिनों कटघोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत कसरेंगा गांव में शादी के कार्यक्रम में एक लड़की की खूबसूरती पर पुटवा गांव का एक युवक शैलेन्द्र सोनवानी इतना मर मिटा की सुबह-सुबह लड़की के घर मिलने चला गया. काफी देर तक लड़की के घर के आसपास मंडराता रहा.

युवक की इस हरकत को गांव के तीन युवकों ने भांप लिया. युवकों ने अपने गांव की एक लड़की से मिलने आये दूसरे गांव के इस लड़के की जमकर पिटाई कर दी. लड़की से मिलने गए युवक को गांव के तीन युवकों ने चप्पल से जमकर पीटा. बाद में युवक को समझाईस देकर तत्काल अपने गांव जाने को कहा.

युवक मार खाकर वापस घर चला गया. इसी दरमियान गांव के उन तीन युवकों ने चप्पल से पिटाई करने वाला वीडियो वायरल कर दिया. इस घटना से युवक इतना आहत हुआ कि उसने सुसाइड कर लिया. मामले में आज पुलिस ने तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है.

देखिये वीडियो…

[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=vvqeYPLpLKY[/embedyt]