संदीप सिंह ठाकुर, लोरमी. बरसात में दिनों ने जहां एक ओर सरकारी स्कूल जल मग्न हो गये है, स्कूलों के मैदान में पानी भर गया है. जिससे स्कूल जाने वाले बच्चों का काफी परेशानी उठानी पड़ रही है, इस परेशानी से निजात दिलाने न तो​ शिक्षा विभाग ध्यान दे रहा है और न ही कोई जनप्रतिनिधि आगे आ रहे है.

तो वहीं दूसरी ओर एक सरकारी स्कूल ऐसा भी जहां के बच्चे खुद ही इस परेशानी से निजात पाने मुहिम छेड़ दी है. इन बच्चों ने शिक्षक के मार्गदर्शन में श्रमदान करते हुए स्कूल मैदान के गढ्ढों में मुरम भरने का काम शुरू किया है. जिससे स्कूल के मैदान में पानी न भर सके. और बच्चों को खेलने के लिए जगह मिल सके.

हम बात कर रहे है लोरमी विकासखंड के बालक शाला सरकारी स्कूल की. जहां के बच्चों ने ​शासन प्रशासन का मुंह न देखते हुए खुद ही अपनी समस्या का समधान खोज निकाला. इन बच्चों ने शिक्षकों के मार्गदर्शन में श्रमदान करते हुए मुरम लाकर स्कूल के मैदान के गढ्ढों को भर दिया. गढ्ढे भरे जाने के बाद अब बच्चे आसानी से स्कूल में आ जा सकते है और उन्हें गढ्ढों में भरे पानी के कारण कोई परेशानी भी नहीं उठानी पड़ती है.

हालांकि एक तबका ऐसा भी है जो बच्चों द्वारा किये गये इस तरह के काम को बाल मजदूरी बता रहा है. इनके द्वारा इस बात की जानकारी कलेक्टर डोमन सिंह को भी दी गई. जिस पर कलेक्टर ने कहा है कि यदि बच्चों से बाल मजदूरी कराई जा रही है तो जांच के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

देखिये वीडियो- [embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=AgmYg4ucKvQ[/embedyt]