देवास. जिले का सरकारी दफ्तर महिला एवं बाल विकास विभाग में जमकर डांस हुआ. महिला और पुरुष कर्मचारी फिल्मी धुनों पर ऐसे थिरके कि भूल ही गए कि वे सरकारी दफ्तर में हैं. ये डांस पार्टी शुक्रवार को हुई थी जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
दरअसल महिला एवं बाल विकास विभाग के एक अधिकारी का इस दिन जन्मदिन था. इस साथी के जन्मदिन पर जमकर डांस पार्टी की गई. कर्मचारी फिल्मी गानों पर खूब थिरके. इतना कि डांस पार्टी की गूंज अब कलेक्टर तक पहुंच गई है. जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी यह कहकर बचना चाह रहे हैं कि पार्टी कार्यालयीन समय के बाद हुई है. जबकि कलेक्टर इसे नियम विरुद बताते हुए कड़ी कार्रवाई की बात कह रहे हैं.
ये उसी देवास जिले का मामला है जहां के बेजीपी सांसद ने कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह की पत्नी को सार्वजनिक मंच से ‘आयटम’ कहा था. इसे देवास के सरकारी दफ्तर में ‘आइटम सॉन्ग’ हो रहा है.
आप भी देखें अधिकारी-कर्मचारियों के ठुमके और कजरारे नैना…
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=nbnLTmblMdE[/embedyt]