रजनी ठाकुर,रायपुर। जिला प्रशासन और बाल संरक्षण आयोग की बेरहमी क्या होती, कैसे होती आज स्वराज एक्सप्रेस के स्क्रीन पर आज देखिएं…..लल्लुराम डॉट कॉम की रिपोर्टर रजनी ठाकुर की रिपोर्ट में देखेंगे की आखिर महिलाओं और बेटियों के साथ नारी निकेतन में क्या सुलूक किया जा रहा है. हमारा यह खुलासा प्रशासन, आयोग और सरकार की बेटी बचाओ और बेटी बढ़ाओ के नारे की पोल खोल देगा. इस खुफिया रिपोर्ट में जो खुलासा किया है वो चौंकाने वाला है.

क्या है पुरा मामला

दरअसल बाल संरक्षण आयोग के द्वारा बीते दिनों सड़क पर भीख मांगने वाली महिलाओं और बच्चों को लेकर एक ऑपरेशन चलाया गया. उन्हें पकड़कर नारी निकेतन ले जाया गया. महिलाओं और बच्चों को कल बाल संरक्षण आयोग की टीम ने भिक्षावृति में लिप्त होने के नाम पर पकड़ा,औऱ एक बेहतर जिंदगी देने के मसकद से उन्हें अपने साथ ले आई,फिर जो सुलूक इनके साथ हुआ, वो बेहद शर्मनाक है, जो इन लोगों ने खूद बताई. महिलाओं का  कहना है कि इन्हें कल शाम को पकड कर थाने ले जाया गया, जहां महिला टीआई ने इनके औऱ इनके बच्चों के साथ मारपीट की, जिसके बाद आसरा देने के नाम पर नारी निकेतन लाया गया. पर यहां भी कल रात से इन्हें भूखे-प्यासे खुले आसमान के नीचे रखा गया है. महिलाएं जहां अापबीती बयान कर रही थीं. वहीं बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल था.

नारी निकेतन के बाहर एक बेहद बुजुर्ग महिला सुबह से बैठी हुई मिली, बात करने पर पता चला कि अपनी बेटी को यहां से छुड़ाने आई है, लेकिन अधिकारी उसकी बात सुनने को तैयार नहीं है,कोई बता नहीं रहा है कि हुआ क्या है..आप इस पूरे वीडियों को देखिए और सुनिए आखिर ये क्या बोल रहे हैं. जब हम नारी निकेतन इस खबर की पड़ताल के लिए पहुँचे तो गेट ही नहीं खोला जा रहा था. हमें विजुअल लेने से रोकने और हकीकत दिखाने से रोकने की भरपूर कोशिश की गई.
देखिए वीडियो
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=7MngyyZwpag[/embedyt]