रायपुर. इन दिनो सोशल मीडिया पर एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसमें दिखाया जा रहा है कि एक कटोरे में भगवान श्री कृष्ण अपने पिता वासुदेव की गोद में बैठे हैं. इस कटोरे के नीचे एक छेद है. जिसमें पानी भरने पर वह तब तक नीचे नहीं गिरता, जब तक की पानी श्री कृष्ण के पांव को न छू ले, और जैसे ही पानी भगवान के पांव को छूता है, तो तुरंत ही कटोरे का सारा पानी कटोरे से निकल जाता है. जब तक कटोरे में पानी भगवान के चरणों तक नहीं पहुंचता तब तक इस कटोरे में से एक बूँद पानी भी नीचे नहीं गिरता.
वीडियो में इस मूर्ति को भारतीय वास्तुकला की उत्कृष्ट रचना बताया जा रहा है. जिसे देख बड़े बड़े इंजीनियार भी आश्चर्य चकित है.
इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि लाल्लूराम डॉट कॉम नहीं करता है.
देखिये वीडियो-
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=4GP6cbPLyC8[/embedyt]