इमरान खान, खंडवा। खंडवा शहर में पानी सप्लाई करने के लिए करीब 200 करोड़ रुपए की नर्मदा जल योजना गर्मी आते फुस्स हो गई है। घर में पानी नहीं आने के कारण लोग भीषण गर्मी में अपना काम धंधा छोड़कर पानी के लिए इधर से उधर भटक रहे हैं। इसी हफ्ते के चार दिन में ही 5 से ज्यादा बार नर्मदा जल योजना की मुख्य पाइप लाइन फूट चुकी है। इससे खंडवा शहर में जल संकट लगातार जारी है।

अंतरजिला बाइक चोर गैंग का पर्दाफाशः गैंग के 8 सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया, 22 बाइक जब्त, इधर उज्जैन में कार से 4 लाख 70 हजार रुपए चोरी

नर्मदा जल योजना की मुख्य पाइप लाइन बुधवार सुबह रजूर गांव के पास फूट गई। एयर वाल्व के पास पाइप लाइन फूटने के बाद शहर में जल संकट की स्थिति बन गई है। लाइन सुधारने के लिए विश्वा कंपनी की टीम मौके पर पहुंची है। लाइन के सुधार का काम जारी है।

BIG BREAKING: कमलनाथ ने छोड़ा नेता प्रतिपक्ष का पद, अध्यक्ष पद रहेंगे काबिज, इस नेता को मिली नेता प्रतिपक्ष की जिम्मेदारी

वहीं निगम अधिकारियों का कहना है कि शाम तक लाइन सुधार जाएगी। रात में चारखेड़ा से पानी सप्लाई शुरू कर दी जाएगी। वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर नगर निगम टैंकरों से वार्डों में पानी सप्लाई किया जा रहा है। वहीं लोगों को पानी नहीं मिल पाने के कारण लोग टैंकरों के पास जाकर अपना विरोध जता रहे हैं। लोग टैंकर पर बैठकर अपने वार्डों में खुद टैंकर लेकर जा रहे। लोगों ने कहा कि रसूखदार के यहां टैंकर खाली हो रहा है। वहीं हम गरीब लोगों को पानी नहीं मिल रहा है।

यहां चूहे ने करा दिया कार का एक्सीडेंट, हादसे में बच्चे की मौत, तीन गंभीर रुप से घायल, पढ़िए पूरी स्टोरी

खंडवा नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी भी मान रहे हैं कि नर्मदा जल योजना की पाइप लाइन फूटने के कारण वाटर क्राइसिस बढ़ गया है। इससे लोग टैंकरों के पास आकर हंगामा मचा रहे हैं। शहर के 145 प्वाइंट पर नगर निगम टैंकर से पानी पहुंचाया जा रहा है।

दिग्विजय सिंह का बड़ा आरोप: बोले- कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो रहे झूठे मुकदमे, जेल में ब्राह्मण कार्यकर्ताओं को सीवेज का पानी पिलाया गया, CM की जेपी नड्डा से करेंगे शिकायत

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus