सुप्रिया पांडेय, रायपुर। रायपुर में अचानक हुई बारिश के बाद कई इलाकों में जलभराव की स्थितियां निर्मित हो रही है, इसका एक कारण नालों की स्थितियों में सुधार ना होना भी है. स्थिति को देखते हुए अब निगम की टीम रात में भी काम करेगी.

दरअसल, शहर के भीतर काफी ऐसे क्षेत्र हैं जहां नालों की व्यवस्था सुधारने के लिए टेंडर भी पास किए जा चुके हैं उसके बाद भी काम में लेटलतीफी हो रही है, जिससे महापौर एजाज ढेबर नाराज बताए जा रहे हैं. ऐसे में महापौर ने बुधवार को अधिकारियों की बैठक बुलाई है. ढेबर ने बैठक के संदर्भ में बताया कि महानगरों में भी बारिश की वजह से जलभराव हुआ, लेकिन लोगों को परेशानी ना हो इस वजह से अब रात में भी टीम काम करेगी.

उन्होंने कहा कि रायपुर के नालों में सुधार करने का काम चल रहा. कई नालों को लेकर नगर निगम के द्वारा टेंडर भी हो चुका है, लेकिन काम में लेटलतीफी नजर आ रही, जिसे लेकर बुधवार को बैठक होगी. बैठक में अधिकारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि काम में देर ना करें और नालों को जल्द ही सुधारने का प्रयास करें.

डेंगू को लेकर दिया बड़ा बयान

वहीं रायपुर में डेंगू के बढ़ते मामले पर महापौर एजाज ढेबर ने कहा कि नगर निगम अपना काम मुस्तैदी से कर रहा है. दवा बांटने का काम हो या जागरूक करने का, हर काम में नगर निगम सक्रिय है, लेकिन स्वास्थ्य विभाग को भी सक्रियता दिखानी होगी. ब्लड टेस्ट से लेकर दवाई देने का काम स्वास्थ्य विभाग का है, जब स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम मिलकर काम करेंगे तो रायपुर में डेंगू का मामला कम होगा.