Waxing Tips in Summer : गर्मियों के आते ही लड़कियाँ और महिलाएँ शॉर्ट ड्रेसेज़ पहनने लगती हैं और पार्लर जाकर वैक्सिंग कराती हैं. कुछ महिलाएँ पार्लर में जाकर वैक्स करवाती है तो वहीं कुछ महिलाएँ घर पर ही वैक्स कर लेती हैं. लेकिन वैक्स के बाद स्किन से जुड़ी कई परेशानियां भी होने लगती है. दरअसल इन दिनों काफ़ी तेज धूप हो रही है और वैक्स कराने के बाद महिलाओं के स्किन पर लाल धब्बे, फुंसियां, रैशेज होने लगते हैं.

इन्हीं समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फ़ॉलो करके आप इन समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं.

धूप के संपर्क में न आएं (Waxing Tips in Summer)

वैक्स करने से स्किन को सॉफ़्ट हो जाती है और सारे बाल स्किन से निकल जाते हैं लेकिन कई बार वैक्स के बाद स्किन पर छोटे-छोटे दाने उभरने लगते हैं हालांकि ये दाने एक-दो दिन में खुद ही ठीक हो जाते हैं लेकिन यदि आप धूप में निकलते हैं तो यह विकराल रूप ले सकते हैं इसीलिए वैक्सिंग के बाद तुरंत धूप से बचना चाहिए ताकि स्किन लाल होने से बची रहें.

थोड़ी सी जगह पर वैक्स करके देखें (Waxing Tips in Summer)

वैक्स करने से पहले शरीर के छोटे हिस्से पर वैक्स करके देखें ताकि कोई दिक़्क़त न आएं, आपको किसी भी प्रकार की स्किन प्रॉब्लम है या एलर्जी है तो वैक्स कराने से पहले डॉक्टर की सलाह लें, वैक्स करने के के एक दिन पहले हल्का स्क्रब करें ताकि डैड स्किन निकल जाएं और वैक्स आसानी से हो जाए इसीलिए वैक्स से पहले कोई भी तेल या क्रीम का उपयोग न करें.

वैक्सिंग के बाद न करें स्विमिंग

वैक्सिंग कराने के बाद कुछ दिनों तक स्विमिंग करने से बचना चाहिए. ऐसा करने से आपको इन्फेक्शन और स्किन से जुड़ी कई अन्य समस्याएं हो सकती हैं. वैक्सिंग के बाद आपकी स्किन संवेदनशील हो जाती है, इसके बाद स्विमिंग करने से आपको स्किन इन्फेक्शन की समस्या हो सकती है.

बहुत टाइट कपड़े न पहने

वैक्सिंग के बाद बहुत ज्यादा टाइट कपड़े पहनने से बचना चाहिए. ऐसा करने से आपकी स्किन को गंभीर नुकसान हो सकते हैं. अगर आपने बिकिनी वैक्सिंग कराई है तो अंडरगारमेंट्स भी बहुत ज्यादा टाइट न पहनें. बहुत ज्यादा टाइट जींस या अन्य कपड़ों की जगह पर ढीले और आरामदायक कपडे पहनना फायदेमंद होता है.