रायपुर– लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी ने छतीसगढ़ की सभी 11 सीटें जीतने का दावा किया है. उसेंडी ने कहा कि चुनाव के लिए तैयारी लगभग पूरी हो गई है. कलस्टरों की भी बैठकें हो गई है. हम चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार है. केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर जनता से वोट मांगेंगे.

उसेंडी ने कहा कि कांग्रेस मुगालते में न रहे, यह विधानसभा नहीं लोकसभा का चुनाव है. इसमें मुद्दे अलग-अलग होते हैं. भले ही कांग्रेस विधानसभा चुनाव जीत गई हो लेकिन लोकसभा में उन्हें नहीं हमें फायदा होगा.

सरकार में आने के बाद छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार अपने वादों से मुकर गए. किसानों का पूरा कर्जा माफ नहीं किया. शराबबंदी नहीं की. जनता ने उन्हें लोकसभा में सबक सिखाएगी. इन पांच सालों में नरेंद्र मोदी की सरकार ने काफी बेहतर काम किया है. लोगों के जीवन के परिवर्तन लाया है. कई ऐसे योजनाएं शुरू हुई, जिससे सीधे गरीबों को फायदा हुआ है. सबसे बड़ी बात रही पांच साल में एक भी मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप नहीं लगे.