मनोज उपाध्याय, मुरैना। मध्यप्रदेश की मुरैना पुलिस ने तस्करों से हथियारों का जखीरा जब्त किया है। मुरैना जिले की कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 पिस्टल, 12 कट्टे ( 4 अर्धनिर्मित) जब्त किया है। साथ ही 20 जिंदा कारतूस भी जब्त किया है। मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से एक कार भी जब्त किया गया है। जब्त सामानों की कुल कीमत 7 लाख रुपए है।

पुलिस की यह कार्रवाई हथियार तस्करों की गैंग में बड़ी सेंधमारी मानी जा रही है। पुलिस को इन बदमाशों से बड़ी गैंग का खुलासा होने की उम्मीद है,जो चंबल में अवैध हथियार की तस्करी करती है।

इसे भी पढ़ेः BREAKING: MP में यहां चल रहा था जिस्मफरोशी का खेल, 5 महिलाएं और 2 युवक आपत्तिजनक स्थिति में गिरफ्तार

अतिरिक्त पलिस अधीक्षक राय सिंह नरवरिया और नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने कहा कि त्योहारी सीजन में शान्ति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार मुस्तैद है। पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर असामाजित तत्वों पर नजर रख रही है। इसी दौरान मूखबीर से शहर में हथियार की तस्करी होने की जानकारी मिली। सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी शेलेन्द्र गोविल टीम के साथ वीआईपी रोड न्यू शासकीय आवास के सामने मुरैना पर नाकेबंदी कर गाड़ियों की तलाशी ले रहे थे।


इसी दौरान मपी-07सीएच-6073 कार आती दिखी। कार की घेराबंदी कर रोका गया। इसी दौरान कार से दो लोग कूदकर भागने लगे। पुलिस ने दोनों का पीछा करके गिरफ्तार कर लिया। एक आरोपी ने रूनधान थाना रामपुर हाल जरेना थाना चिन्नौनी का रहने वाला बताया। वहीं दूसरे ने निवासी पचेखा थाना कैलारस का होना बताया। वाहनी की तलाशी लेने पर ड्राईवर सीट के नीचे एक प्लास्टिक का थैला मिला। थैले को खेलने पर उसमें से 32 बोर का 8 पिस्टल, पीछे डिग्गी में से एक पिलास्टिक के अंदर रखा हुआ 4 देशी कट्टा मिला। 4 अधिया बनी हुई बंदूक भी मिली। साथ ही 5 जिन्दा राउन्ड 12 बोर के, 10 जिन्दा राउन्ड 315 बोर के और 5 जिन्दा राउन्ड 32 बोर पिस्टल के रखे हुए मिले।

इसे भी पढ़ेः मिनी मुबंई में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, फ्लैट में रियल स्टेट कर्मचारी का संदिग्ध अवस्था में मिला शव

आरोपियों के घरों से 8 देशी कट्टा बरामद
आरोपियों से पूछताछ के बाद उनके घरों की तलाशी ली गई। दोनों के घरों से 4-4 देशी कट्टा जब्त किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में हथियार खरगोन जिले से बेचने के लिए लाने की जानकारी दी है। आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के खिलाफ धारा 25-27आर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

इसे भी पढ़ेः MP में ऑनर किलिंगः पिता ने बेटी को प्रेमी के साथ आपत्तिजनक स्थिति में देखकर उतारा था मौत के घाट, खुद थाने में जाकर लिखवाई थी आत्महत्या की रिपोर्ट

जब्त हथियारों की सूची
-आठ पिस्टल 32 बोर
-चार अधिया देशी कट्टा
-आठ देशी कट्टे 315 बोर
-वीस राउन्ड 32 बोर 315 बोर और 12 बोर के कीमती दो लाख पन्द्रह हजार रुपए
-एक कार (कीमत पांच लाख रुपए)

इसे भी पढ़ेः SUPER EXCLUSIVE: आर्यन ड्रग मामले में Lalluram.com का बड़ा खुलासा, भोपाल के इनफॉर्मर की सूचना पर क्रूज़ की रेव पार्टी पर पड़ा था NCB का छापा