देहरादून । उत्तराखंड में सूखी ठंड के कारण लोगों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होते ही पहाड़ी इलाकों में पहले से ज्यादा ठंड बढ़ गई है। बद्रीनाथ धाम में तो कड़ाके की ठंड पड़ रही है, यहां का तापमान शून्य से नीचे पहुंच गया है। जिसके कारण बदरीनाथ धाम के समीप बहने वाली इंद्रधारा भी जम चुकी है।
यह भी पढ़े : आगामी चारधाम यात्रा की तैयारी शुरू, CM धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक,यात्रा प्राधिकरण गठन करने के दिए निर्देश
पिछले 10 सालों का रिकॉर्ड टूटा
मौसम वैज्ञानिकों ने बताया 21 नवंबर की रात को देहरादून का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री और न्यूनतम 11 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया। जो कि पिछले 10 सालों में नवंबर महीने का सबसे कम तापमान है। वहीं 23 नवंबर को उत्तराखंड के हरिद्वार और उधम सिंह नगर जिलों में मौसम खराब रह सकता है। इन जिलों में अलग-अलग जगहों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
यह भी पढ़े : एक्शन मोड में सीएम धामी, विकास कार्यों की समीक्षा, वैवाहिक कार्यक्रम में हुए शामिल
राज्य के जिलों का हाल
इसके अलावा आने वाले दिनो में नैनीताल, टिहरी गढ़वाल, उत्तरकाशी, चमोली में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। वहीं आगामी 4-5 दिनों तक चमोली, देहरादून और हरिद्वार का मौसम शुष्क रहने के आसार है। इसके अलावा पिथौरागढ, चंपावत और बागेश्वर में मौसम समान्य बना रहेगा।
यह भी पढ़े : उत्तराखंड में प्रशिक्षकों का बढ़ा मानदेय, खिलाड़ियों के व्यय मानकों में भी बदलाव, खेल मंत्री आर्या ने दी जानकारी
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक