Weather News. उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी से लोगों को अब राहत मिलती हुई नजर आ रही है. रविवार को सुबह  मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है. राजधानी लखनऊ में बूंदाबांदी बारिश होने से मौसम सुहाना हो गया है. मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 4 जून तक आंधी, बारिश और तेज हवाएं चलने का अनुमान है.

मौसम विभाग की माने तो पश्चिमी और पूर्वी दोनों क्षेत्रों में बादलों का आना जाना लगा रहेगा. मौसम में बदलाव के चलते अधिकतम तापमान में तीन से चार डिग्री कमी आ सकती है. आज यानी 2 जून को लखनऊ सहित आसपास के इलाकों में बादल छाए रहेंगे. गरज के साथ ही बूंदाबांदी भी हो सकती है. इस दौरान अधिकतम तापमान 41 डिग्री और न्यूनतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.

इसे भी पढ़ें – UP Exit Poll 2024: उत्तर प्रदेश की 80 सीटों का एग्जिट पोल जारी; यूपी में BJP को मिल रही इतनी सीटें, जानें गठबंधन और बसपा का हाल?

मौसम विभाग के अनुसार अगले तीन दिनों तक प्रदेश में मौसम बदला रहेगा. इस दौरान 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है. इसके साथ ही अब लू का असर धीरे-धीरे कम होता दिख रहा है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक