रायपुर. छत्तीसगढ़ के तमाम हिस्सों के साथ रायपुर में  भी ठंड अपना असर दिखा रहा है. रायपुर में साल का सबसे कम तापमान शनिवार को 11 डिग्री दर्ज किया गया. ठंड को देखते हुए शिक्षा विभाग ने शहर के स्कूलों को सुबह 7.30 की बजाए 8 बजे खोलने का निर्देश दिया है.

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अंबिकापुर में तापमान 5.4 डिग्री दर्ज किया गया. इसके साथ ही प्रदेश के कुछ हिस्सों में शीत लहर चल रही है. लेकिन रायपुर में शीत लहर का कोई असर नहीं है. अनुमान है कि दक्षिण छत्तीसगढ़ में 26 और 27 दिसंबर को बारिश होगी. रायपुर में भी बूंदाबांदी की संभावना है. इसके बाद ठंड बढ़ने की आशंका है. हालांकि, सिस्टम की वजह से अभी कुछ दिन तापमान में बढ़ोतरी होगी.

अब 7.30 की बजाए 8 बजे खुलेंगे स्कूल

रायपुर में पिछले कुछ दिनों से पड़ रही कड़ाके की ठंड की वजह से स्कूली बच्चो को परेशानी हो रही थी. स्थिति को देखतेहुए जिला शिक्षा अधिकारी ने स्कूल के समय मे परिवर्तन के संबंध में आदेश जारी किया है. स्कूलों में अब पहली पाली अब 7.30  की बजाए 8 बजे से शुरू होगी. वहीं दूसरी पाली के समय को यथावत रखा गया है.