शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कई दिनों से लगातार बारिश हो रही है। राजधानी भोपाल समेत एमपी के कई जिलों में पिछले कुछ घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है।
इसे भी पढ़ें : BJP में शामिल होने की चर्चाओं पर पूर्व मंत्री ने लगाया विराम, कहा- नाम के आगे ‘यादव’ लिखा है ‘सिंधिया’ नहीं! दिग्गी ने दी शाबाशी
मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी से अति भारी बारिश के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जताई है। जिसके चलते मौसम विभाग ने कई जिलों में रेड व ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। मौसम विभाग ने नीमच, मंदसौर, ग्वालियर व चंबल संभाग में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही रीवा,सागर,भोपाल,आगर, शाजापुर जिलों में भारी वर्षा की चेतावनी के साथ ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
इसे भी पढ़ें : MP की बेटी IPS सोनाली मिश्रा ने संभाली पंजाब फ्रंटियर की कमान, पहली बार पाक सीमा पर सुरक्षा की जिम्मेदारी महिला कमांडर के हाथ