शब्बीर अहमद, भोपाल। मध्यप्रदेश में पिछले कुछ दिनों से बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार हो रही बारिश से प्रदेश के नदी-नाले उफान पर हैं। कई नदियों का जल स्तर खतरे के निशान को छू रहा है। जिससे प्रदेश में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है। जिसके चलते प्रदेश में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है।
इसे भी पढे़ं : MP के सभी दफ्तर रहेंगे सूने, सभी विभागों के 7 लाख कर्मचारी रहेंगे सामूहिक अवकाश पर
बता दें कि प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले 4 दिनों तक श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, गुना, ग्वालियर, शिवपुरी और अशोकनगर में भारी से अति भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिन तक इन जिलों में ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में 3 से 4 दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। मध्यप्रदेश के 11 जिलों में औसत से कम बारिश और एक दर्जन से अधिक शहरों में औसत बारिश से ज्यादा होने की संभावना है।
इसे भी पढे़ं : 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए पटवारी पकड़ाया, लोकायुक्त ने की कार्रवाई
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक