Weather News. यूपी में भारी गर्मी पड़ रही है. इस बीच राहत की खबर आ रही है. उत्तर पश्चिम भारत में 12 अप्रैल को एक नया वेस्टर्न डिस्टर्बेंस दस्तक देने जा रहा है, जिसकी वजह से उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में झमाझम बारिश होगी. इसके अलावा, आंधी तूफान का भी अलर्ट जारी किया गया है, जबकि बिजली कड़कने की भी आशंका जताई गई है.

पिछले दिनों कानपुर नगर, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, रायबरेली समेत कई इलाकों में बूंदाबांदी हुई. मौसम विभाग ने 15 अप्रैल तक ऐसा ही मौसम रहने का आसार जताया है. मौसम विभाग के मुताबिक 13 को प्रदेश के कुछ इलाकों को छोड़ कर ज्यादातर क्षेत्र में बारिश, आंधी का असर दिख सकता है.

इसे भी पढ़ें – समाजवादी पार्टी ने जारी किया घोषणा पत्र, गेहूं के जगह आटा और हर महीने मिलेगा 500 रुपये का डाटा, युवाओं को लैपटॉप सहित जानिए अन्य वायदे

12 अप्रैल को और 13 अप्रैल को पूरे प्रदेश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पूरे प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश-बिजली का असर दिख सकता है. 20 से 30 किमी की रफ्तार से तेज हवा चल सकती है. 14और 15 अप्रैल को भी ऐसे ही हालात बने रहने के आसार हैं.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक