नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के एक गांव में अजीबोगरीब मामला सामने आया है. इस गांव में दुल्हन एक थी और उसके साथ सात फेरे लेने के लिए 2 दूल्हे पहुंच गए. एक तय बरात के साथ आया था और दूसरा प्रेमी खुद बारात लेकर पहुंच गया था. गांव में एक दुल्हन के लिए दो-दो बरात देखकर लोग अचंभित रह गए.

1 दुल्हन और 2 दूल्हे

दरअसल, दरवाजे पर बारात पहुंचते ही जनातियों ने उनकी खातिरदारी की. सभी कार्यक्रम हो जाने के बाद जब द्वार चार कार्यक्रम होने लगा, उसी दौरान दुल्हन का प्रेमी छिबरामऊ थाना क्षेत्र से बरात लेकर आ पहुंचा. प्रेमी को देख दुल्हन खुशी से झूम गई.

घर ही नहीं पूरा गांव रह गया सन्न

दुल्हन ने आए दूल्हे से शादी से इंकार कर दिया. सभी कार्यक्रम होने के बाद शादी से इनकार की जानकारी लगते ही बरातियों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रेमी और दुल्हन को हिरासत में ले लिया. दोनों पक्षों के बीच बातचीत होने लगी.

गांव में घंटों चली पंचायत के बाद दुल्हन ने प्रेमी का चयन किया. इधर तय बारात के साथ पहुंचे दूल्हे को मायूस देख गांव के ही एक परिवार ने अपनी बेटी से शादी कराई. कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में गुरुवार रात सौरिख थाना क्षेत्र से दूल्हा बरात लेकर पहुंचा.

इतने में प्रेमी की फर्रुखाबाद से शादी तय थी. वहां 23 जून को बरात जानी निर्धारित थी. वह लोग भी कोतवाली आकर प्रेमी के शादी करने का विरोध करने लगे. तीनों पक्षों में चली घंटों पंचायत के बाद किशोरी के परिजनों ने दूल्हे का सामान वापस कर दिया. दूल्हे ने तिलक में ली बाइक भी वापस कर दी. उधर, प्रेमी की रूकाई में फर्रुखाबाद वालों की दी धनराशि को प्रेमी ने वापस कर एक दूसरे से समझौता कर लिया. तीनों पक्षों ने अपना-अपना समझौता लिखकर पुलिस को सौंपा.

दुल्हन हुई प्रेमी की, दूल्हे ने गांव में रचाई शादी
बारात लेकर आया दूल्हा शादी न होने से मायूस था. इसी बीच गांव के ही एक परिवार ने पहल की और अपनी बेटी की शादी की बात रख दी. दूल्हा तुरंत राजी हो गया. इसके बाद रात में दोनों की शादी कराई गई.

read more- Corona Horror: US Administration rejects India’s plea to export vaccine’s raw material

दुनियाभर की कोरोना अपडेट देखने के लिए करें क्लिक