संतोष राजपूत,डोंगरगढ़. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान की शुरुआत हो गई है. जिसके लिए डोंगरगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर डोंगरगढ़ प्रशासन ने मतदान केंद्रों को आकर्षण रूप देने के लिए मतदान केन्द्रों में गुब्बारा, फूलों और मेटिंग बिछा कर आदर्श मतदान केंद्र बनाया है.

डोंगरगढ़ में सुबह 8 बजे से मतदान शुरु हो गया है. लोगों को घरों से निकल मत का प्रयोग करने के लिए प्रेरित किया गया है. मजबूत लोकतंत्र बनाने के लिए मतदाता सुबह से ही लंबी कतार दिख रही है. प्रथम बार मतदान करने के लिए युवाओं में काफी उत्साह दिख रही है. उत्साह से लबालब युवाओं ने कहा कि मेरा एक वोट तय करेगा सरकार किसकी बनेगी.

वहीं आदर्श मतदान केंद्र शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक शाला बालक को पूरी तरह से सजा दिया गया है. मतदान केंद्र के बाहर से लेकर अंदर तक गूब्बारा और फूलों से सजाया गया है. दूसरी ओर सेल्फी जोन, महिलाओं के लिए फीडिंग जोन, चाईल्ड कार्नर जहा बच्चों के खेलने की व्यवस्था है. यह प्रथम पांच मतदातओं को तिल व श्रीफल देकर स्वागत किया गया.

वहीं नगर पालिका अधिकारी आशीष तिवारी ने बताया कि मतदाताओ को धन्येवाद प्रमाण पत्र भी दिया जाएगा. सुबह से आदर्श मतदान केंद्रों पर रंगोली, दीप जला कर मतदान त्यौहार मनाया गया.