रायपुर। राजधानीवासियों को बेसब्री से जाने-माने रैपर बादशाह का इंतजार था, लेकिन अब उनका यहां आना पोस्टपोन हो गया है. बादशाह आज राजधानी रायपुर आने वाले थे, लेकिन अब वे 17 दिसंबर को यहां आएंगे. बादशाह के साथ ही हार्डी संधू और आस्था गिल भी लाइव कॉन्सर्ट के लिए आने वाले थे, अब वे भी 17 दिसंबर को ही आएंगे.

बताया जा रहा है कि कुछ तकनीकी दिक्कतों के कारण बादशाह का ये दौरा आगे बढ़ा दिया गया है. हालांकि शहर में इस बात को लेकर अफवाहों का दौर भी चलता रहा कि नगर निगम द्वारा आयोजकों पर की गई एफआईआऱ की वजह से बादशाह का इवेंट रद्द कर दिया गया. दरअसल निगम प्रशासन ने सरकारी संपत्ति पर लगाए गए बादशाह के इवेंट के होर्डिग्स से नाराज होकर आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी. लेकिन आयोजकों की मानें, तो बादशाह अपने सांग्स की काॅपीराइट वर्जन से जुड़ी तकनीकी दिक्कतों की वजह से फिलहाल तय कार्यक्रम में नहीं आ पा रहे हैं.

बता दें कि ‘श्री शक्ति ग्रुप’ ने लाइव कॉन्सर्ट ‘ब्लास्ट’ का आयोजन किया है. जो आज रायपुर के साइंस कॉलेज में होने वाला था. इस कॉन्सर्ट में बादशाह, हार्डी संधू और आस्था गिल आने वाले थे, लेकिन अब तीनों का दौरा पोस्टपोन हो गया है.

इस खबर ने राजधानीवासियों को निराश किया है. क्योंकि इस लाइव कॉन्सर्ट के लिए यहां के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा था. खासतौर पर युवाओं में इसे लेकर काफी जोश था. 

लोगों के उत्साह को देखते हुए ‘श्री शक्ति ग्रुप’ने दर्शकों के लिए एक आॅफर भी लाया, जिसके तहत एक टिकट के साथ एक टिकट फ्री दिया गया. लाइव कॉन्सर्ट ‘ब्लास्ट’ के आयोजन के पहले ही राजधानी में इस आयोजन को लेकर माहौल बन गया है. क्योंकि कुछ युवक- युवतियों द्वारा मॉल और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर जाकर अचानक फ्लैश मॉब किया जा रहा है. इस प्रमोशनल फ़्लैश मॉब को लोगों द्वारा जमकर सराहा जा रहा है.

ये एक चैरिटेबल कार्यक्रम है, जिससे होने वाली आय को स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामाजिक समरसता के कार्यों में खर्च किया जाएगा.

आपको बता दें कि इस लाइव कॉन्सर्ट ‘ब्लास्ट’ का स्वराज एक्सप्रेस और लल्लूराम डॉट कॉम मीडिया पार्टनर है.