राजनांदगांव. प्रदेश में लगातार जानवरों और उन्हें मारकर खाल बेचने वाले गिरोह सक्रिय होते जा रहे है. जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस और वन विभाग ने मुहिम चला रखी है. इसी कड़ी में वन विभाग ने एक ऐसे गिरोह को पकड़ा है जो जानवरों को मारकर उसके खाल, दांत, नाखून आदि बेचा करते थे.

ऐसे ही एक गिरोह का भंडाफोड़ वन विभाग ने किया है. विभाग ने इस गिरोह के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गये इन सदस्यों के पास से वन विभाग ने बाघ के शावक की खाल, तेंदुए की खाल, नाखून और दांत साहित अन्य सामग्री बरामद की है. ये सभी आरोपी महाराष्ट्र के बताए जा रहे हैं. वन विभाग ने इन सभी अरोपियों को शहर के पेंड्री के पास से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद वन विभाग के अधिकारी इन आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है. विभाग को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान गिरोह के अन्य सदस्यों के बारे में जानकारी मिल सकती है. बहरहाल इस मामले में आरोपियों के खिलाफ वन्य प्राणी ​अधिनियिम के तहत कार्रवाई की गई है.