कोलकाता। पश्चिम बंगाल में एक भाजपा प्रत्याशी पर फायरिंग हो गई. उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

मालदा विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी गोपाल चंद्र साहा रविवार रात 9 बजे चुनाव प्रचार कर खत्म लौट रहे थे. तभी कुछ अज्ञात बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. इसमें गोपाल चंद्र साहा गंभीर रूप से घायल हैं. बताया जा रहा है कि भाजपा उम्मीदवार को गले में गोली लगी हुई है. उन्हें मालदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. तृणमूल कांग्रेस पर फायरिंग करने का आरोप है.

घटना के बाद मालदा विधानसभा क्षेत्र में तनाव का माहौल बना हुआ है. मालदा में 29 अप्रैल को चुनाव है. घटना के बाद पुलिस व केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान घटनास्थल पर पहुंच गए. हालांकि अभी तक इस संबंध में किसी पर केस दर्ज नहीं किया गया है.

बता दें कि 2016 विधानसभा चुनाव में मालदा जिले की 12 सीटों में से 11 सीटों पर वामदल और कांग्रेस ने जीत दर्ज की थी. तृणमूल कांग्रेस को यहां पर निराशा हुई थी.