स्पोर्ट्स डेस्क. पूर्व भारतीय कप्तान और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली को पश्चिम बंगाल सरकार द्वारा जल्द ही ‘जेड’ सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी. गांगुली फिलहाल इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में दिल्ली कैपिटल्स के टीम निदेशक की भूमिका निभा रहे हैं. इस बीच खबर आई है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने दादा की सुरक्षा में इजाफा किया है. उन्हें राज्य सरकार द्वारा पहले ‘वाई’ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई थी, जिसकी मियाद 16 मई को खत्म हो गई है. इसलिए, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गांगुली को ‘जेड’ सुरक्षा देने का फैसला किया है.

रिपोर्ट्स के अनुसार, गांगुली की तरफ से सुरक्षा में बढ़ोत्तरी को लेकर किसी भी तरह की कोई मांग नहीं की गई थी. ममता बनर्जी सरकार ने खुद इस मामले पर संज्ञान लेते हुए ‘प्रिंस ऑफ कोलकाता’ की सुरक्षा श्रेणी को अपग्रेड करने का फैसला किया है. दरअसल, पूर्व भारतीय कप्तान की ‘वाई’ कैटेगरी की सुरक्षा की समयसीमा मंगलवार को समाप्त हो गई है जिसके बाद यह फैसला लिया गया है. बता दें कि, ‘जेड’ सुरक्षा मिलने के बाद गांगुली के साथ हमेशा आठ से 10 सुरक्षाकर्मी तैनात रहेंगे जबकि ‘वाई’ कैटेगरी में सुरक्षाकर्मिर्यों की संख्या मात्र तीन थी.

इसके अलावा 50 वर्षीय दादा के घर पर अब हर समय दो विशेष सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहेंगे. उनके घर पर सुरक्षाकर्मियों की संख्या भी जल्द ही बढ़ा दी जाएगी. गांगुली के साथ हमेशा एक एस्कॉर्ट कार भी रहेगी. ज्ञात हो कि, गांगुली के मार्गदर्शन में दिल्ली कैपिटल्स की टीम मौजूदा आईपीएल में प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है. टीम ने अब तक 12 मैचों में चार जीत के साथ आठ अंक लेकर अंक तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है. वह बचे हुए दोनों मैच जीतकर अपने प्रशंसकों को खुशियां मनाने का मौका देना चाहेगी.

इसे भी पढ़ें-

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें