नई दिल्ली। वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वन डे कोरोना की वजह से रद्द कर दिया गया है. दूसरे वनडे मैच में टॉस के तुरंत बाद ही खिलाड़ी को कोरोना होने की जानकारी से दोनों टीमों में हड़कंप मच गया. मैच शुरू होने से पहले आनन-फानन में मैच को रद्द करने की घोषणा हुई.

वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने जारी बयान में बताया कि वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे रद्द कर दिया गया है, क्योंकि वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के एक सदस्य का कोविड-19 टेस्ट पॉजिटिव आया है. यह नतीजा टॉस के बाद आया था. कोविड प्रोटोकॉल्स को ध्यान में रखते हुए इस पर फैसला लिया गया.

इस वनडे मैच के रद्द होने के साथ बाकी के मैचों पर भी खतरा मंडराने लगा है. यही नहीं ऑस्ट्रेलिया के बांग्लादेश दौरे पर भी सवाल उठ गए हैं. यह दौरा गुरुवार को ही कन्फर्म हुआ है. ऑस्ट्रेलियाई टीम को शनिवार को आखिरी वनडे खेलने के बाद बांग्लादेश के लिए रवाना होना था.

इसे भी पढ़ें : मां ने अपने बच्चे को चलती ट्रेन से फेंका, बचाने के लिए कूदा पिता, जानिए फिर क्या हुआ…

वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के जिस सदस्य को कोरोना हुआ है, उसके नाम के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है. मैच रद्द होना  ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मेरेडिथ के लिए खासा झटका है, जो वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए तैयार थे. मैच से कुछ मिनट पहले ही एरोन फिंच ने उन्हें उनकी डेब्यू कैप दी थी.

Read more – Farmers Protest Commences at Jantar Mantar ; Delhi Police Deploys 2,500 Officials and 3,000 Paramilitary Personnel