स्पोर्ट्स डेस्क. पूर्व कप्तान डैरेन सैमी ने कहा कि वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ियों को दुनिया भर में विभिन्न फ्रेंचाइजी लीग में खेलने से नहीं रोक सकता क्योंकि वह उन्हें वित्तीय सुरक्षा नहीं मुहैया कराता. वेस्टइंडीज की टीम ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 विश्व कप के सुपर-12 के लिए क्वालीफाई नहीं कर सकी. टीम के गिरते स्तर पर बात करते हुए डैरेन सैमी की आंखें इस दर्द को बयां करती हैं.

Generated by IJG JPEG Library

BCCI अपने खिलाड़ियों को लीग क्रिकेट खेलने से रोक सकती है

दो टी20 विश्व कप दिलाने वाले कप्तान डैरेन सैमी का इससे हताश और नाराज होना लाजमी है. वह बहुत स्पष्ट हैं कि भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) की तरह वेस्टइंडीज बोर्ड अपने खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी लीग में हिस्सा लेने से नहीं रोक सकता. उन्होंने कहा कि भारत मजबूत है क्योंकि वे अपने खिलाड़ियों को कह सकता है कि आप कहीं और नहीं खेल सकते. आपको समझना होगा कि उनके पास पैसा है, इसलिए वे उन्हें रोक सकते हैं. Read More – T20 World Cup 2022 : आज आयरलैंड से भिड़ेगी ऑस्ट्रेलिया, जानिए कैसा रहेगा मौसम…

दोनों बोर्ड में ‘ए’ सूची के अनुबंधित खिलाड़ी के कमाई में बड़ा अंतर

सैमी ने कहा कि भारत में ‘ए’ सूची के अनुबंधित खिलाड़ी एक वर्ष में शायद 10 लाख डॉलर (7 करोड़ से ज्यादा की मैच फीस और टीवी अधिकार राशि) कमाते हैं जबकि वेस्टइंडीज ‘ए’ सूची के खिलाड़ी की कमाई 150,000 डॉलर (करीब 1.2 करोड़ रुपए) है. उन्होंने कहा कि इसमें काफी अंतर है और निश्चित रूप से इस भुगतान में (असमानता) का बड़ा अंतर हमेशा दिखेगा. Read More – ऐसे लगाएं Eye Liner, आंखों में दिखेगाी गजब की खूबसूरत …

छोटे बोर्ड के लिए खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखना मुश्किल

छोटे बोर्ड के लिए खिलाड़ियों को अपने साथ बनाए रखना बहुत मुश्किल है जबकि उन्हें कहीं और अच्छी राशि मिल रही हो. डैरेन सैमी ने कहा कि अब वो दिन चले गए जब आप किक्रेट के प्रति लगाव के लिए खेलते थे. यह लगाव आपको सुपरमार्केट से भाजी-तरकारी नहीं खरीदवा सकता.